सिट्रिक अम्ल किससे बनाया जाता है

  • [AIPMT 1995]
  • [AIPMT 1998]
  • A

    एस्परजिलस नाइगर

  • B

    स्टे्रप्टोकोकस लैक्टिस

  • C

    एसीटोबैक्टर सबऑक्सीडेन्स

  • D

    केंडिडा यूटिलिस

Similar Questions

निम्नलिखित को घटते क्रम में मानव समाज कल्याण के प्रति उनके महत्त्व के अनुसार संयोजित करें; महत्त्वपूर्ण पदार्थ को पहले रखते हुए कारणों सहित अपना उत्तर लिखें।

बायोगैस, सिट्रिक एसिड, पैनीसिलिन तथा दही

सूची $I$ का सूची $II$ के साथ मिलान कीजिए:

सूची $I$ सूची $II$
$A$.क्लोस्ट्रीडियम ब्यूटाइलिकम $1$.एथेनॉल
$B$.सैकेरोमाइसीज सेरेविसी $II$. स्ट्रेप्टोकाइनेस
$C$.ट्राइकोडर्मा पोलीस्पोरम $III$. ब्यूटाइरिक अम्ल
$D$. स्टेप्टोकॉकस स्पी. $IV$.साइक्लोस्पोरिन-$A$

नीचे दिए गए विकल्पों से सही उत्तर चुनिए:

  • [NEET 2024]

किण्वन $(Fermentation)$  के लिए उतरदायी निम्न में से कौनसा एन्जाइम यीस्ट द्वारा स्त्रावित किया जाता है

जीव को उनके जैवप्रौद्योगिकी में उपयोग के लिए सुमेलित कीजिए

$(a)$ बैसिलस थुरिजिनिसिस $(i)$ क्लोनिक वेक्टर
$(b)$ थर्मस एक्वेटिकस $(ii)$ प्रथम $rDNA$ अणु का निर्माण
$(c)$ एग्रोबैक्टीरियम टयुमिकेसिएंस $(iii)$ डी.एन. ए. पॉलिमरेज
$(d)$ साल्मोनेला टाइफीम्युरियम $(iv)$ $Cry$ प्रोटीन

 निम्नलिखित में से सही विकल्प चुनिए

$(a)\quad(b)\quad(c)\quad(d)$

  • [NEET 2020]

यीस्ट कोशिकाओं द्वारा होने वाली क्रिया है