एक सरल लोलक पर विचार कीजिए, जिसमें गोलक को एक धागे से बाँध कर लटकाया गया है और जो गुरुत्व बल के अधीन दोलन कर रहा है। मान लीजिए कि इस लोलक का दोलन काल इसकी लम्बाई $(l)$, गोलक के द्रब्यमान $(m)$ और गुर्त्वीय त्वरण $(g)$ पर निर्भर करता है। विमाओं की विधि का उपयोग करके इसके दोलन-काल के लिए सूत्र व्युत्पन्न कीजिए।

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

Answer The dependence of time period $T$ on the quantities $l, g$ and $m$ as a product may be written as :

$T=k l^{x} g^{y} m^{z}$

where $k$ is dimensionless constant and $x, y$ and $z$ are the exponents.

By considering dimensions on both sides, we have

$\left[ L ^{\circ} M ^{\circ} T ^{1}\right]=\left[ L ^{1}\right]^{x}\left[ L ^{1} T ^{-2}\right]^{y}\left[ M ^{1}\right]^{z}$

$= L ^{x+y} T ^{-2 y} M ^{z}$

On equating the dimensions on both sides, we have $x+y=0 ;-2 y=1 ;$ and $z=0$

So that $x=\frac{1}{2}, y=-\frac{1}{2}, z=0$

Then, $T=k l^{1 / 2} g^{-1 / 2}$

or, $T=k \sqrt{\frac{l}{g}}$

Note that value of constant $k$ can not be obtained by the method of dimensions. Here it does not matter if some number multiplies the right side of this formula, because that does not affect its dimensions.

Actually, $k=2 \pi$ so that $T=2 \pi \sqrt{\frac{l}{g}}$

Similar Questions

समीकरण $\left[X+\frac{a}{Y^2}\right][Y-b]=\mathrm{R} T$, में $X$ दाब है, $Y$ आयतन, $\mathrm{R}$ सार्वत्रिक गैस नियतांक है और $\mathrm{T}$ तापमान है। अनुपात $\frac{a}{b}$ के तुल्य भौतिक राशि है:

  • [JEE MAIN 2023]

भौतिक स्थिरांकों के निम्नलिखित संयोजन से (अपने साधारण प्रयोग में लिये गये चिन्हों द्वारा प्रदर्शित), केवल वह संयोजन, जो कि इकाइयों के विभित्र निकायों में एक ही मान रखता है

  • [JEE MAIN 2014]

यदि किसी द्रव की बूँद के कम्पन का आवर्तकाल $(T)$, बूंद के पृष्ठ-तनाव $(S)$, त्रिज्या $(r)$ एवं घनत्व $(\rho )$ पर निर्भर करता हो तो आवर्तकाल $(T)$ का व्यंजक है

बरनौली प्रमेय के अनुसार $P + \frac{1}{2}\rho {V^2} + \rho gh = K$ (नियतांक) $K/P$  की विमाऐं निम्न में से किसके समान होगी

राशियाँ $A$ और $B$ सूत्र $m = A/B$ से सम्बन्धित हैं। यहाँ पर $m = $ रैखिक घनत्व तथा $A$ बल को प्रदर्शित कर रहा है। $B$ की विमायें होंगी