$52$ पत्तों की एक गड्डी में से $5$ पत्तों को लेकर बनने वाले संचयों की संख्या निर्धारित कीजिए, यदि प्रत्येक संचय में तथ्यत: एक इक्का है।

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

In a deck of $52$ cards, there are $4$ aces. A combinations of $5$ cards have to be made in which there is exactly one ace.

Then, one ace can be selected in $^{4} C_{3}$ ways and the remaining $4$ cards can be selected out of the $48$ cards in $^{48} C_{4}$ ways.

Thus, by multiplication principle, required number of $5$ card combinations $=\,^{48} C_{4} \times \,^{4} C_{1}=\frac{48 !}{4 ! 44 !} \times \frac{4 !}{1 ! 3 !}$

$=\frac{48 \times 47 \times 46 \times 45}{4 \times 3 \times 2 \times 1} \times 4 !$

$=778320$

Similar Questions

दीपावली त्यौहार के अवसर पर एक कक्षा के सभी विद्यार्थी  एक दूसरे को बधाई पत्र भेजते हैं। यदि $20$ विद्यार्थी  कक्षा में हैं, तब विद्यार्थियों द्वारा कुल कितने बधाई पत्रों का आदान प्रदान किया गया

विद्यार्थियों के एक समूह में $5$ लड़के तथा $n$ लड़कियां हैं। यदि इस समूह में से तीन विद्यार्थियों की टीम यादृच्छिक इस प्रकार चुनने के तरीके, कि प्रत्येक टीम में कम से कम एक लड़का तथा कम से कम एक लड़की हो, $1750$ हैं, तो $n$ बराबर है

  • [JEE MAIN 2019]

एक कक्षा में $b$ लड़के तथा $g$ लड़कियाँ हैं। यदि इस कक्षा में से $3$ लड़के तथा $2$ लड़कियाँ चुनने के तरीकों की संख्या $168$ है, तो $b +3 g$ बराबर है $..........$

  • [JEE MAIN 2022]

$5$ लड़कियों और $3$ लड़कों को एक पंक्ति में कितने प्रकार से बैठा सकते हैं, जब कि कोई भी दो लड़के एक साथ नहीं बैठते हैं ?

$5$ लड़कियों तथा $7$ लड़कों की एक कक्षा का विचार कीजिए। इस कक्षा की $2$ लड़कियों तथा $3$ लड़कों को लेकर बन सकने वाली भिन्न टीमों (teams), यदि दो विशेष लड़के $A$ तथा $B$ एक ही टीम के सदस्य बनने से मना करते हैं, की संख्या है-

  • [JEE MAIN 2019]