निर्थारित कीजिए कि क्या निम्नलिखित संबंधों में से प्रत्येक स्वतुल्य, सममित तथा संक्रामक हैं :
प्राकृत संख्याओं के समुच्चय $N$ में $R =\{(x, y): y=x+5$ तथा $x<4\}$ द्वारा परिभाषित संबंध $R$
$\mathrm{R} =\{( x , y ): y = x +5$ and $ x <4\}=\{(1,6),(2,7),(3,8)\}$
It is clear that $(1,1)\notin \mathrm{R}$
$\therefore $ $\mathrm{R}$ is not reflexive.
$(1,6) \in \mathrm{R}$ But, $(1,6)\notin \mathrm{R}$
$\therefore $ $\mathrm{R}$ is not symmetric.
Now, since there is no pair in $\mathrm{R}$ such that $( \mathrm{x} , \,\mathrm{y} )$ and $( \mathrm{y} ,\, \mathrm{z} ) \in \mathrm{R} ,$ then $( \mathrm{x} ,\, \mathrm{z} )$ cannot belong to $\mathrm{R}$.
$\therefore \mathrm{R}$ is not transitive.
Hence, $\mathrm{R}$ is neither reflexive, nor symmetric, nor transitive.
माना $\mathrm{A}=\{1,2,3, \ldots .20\}$ है। माना $\mathrm{A}$ दो संबंध $\mathrm{R}_1$ तथा $\mathrm{R}_2$ $\mathrm{R}_1=\{(\mathrm{a}, \mathrm{b}): \mathrm{b}, \mathrm{a}$ से विभाज्य है $\}$ $\mathrm{R}_2=\{(\mathrm{a}, \mathrm{b}): \mathrm{a}, \mathrm{b}$ का पूर्णांकीय गुणज़ है $\}$ तो $\mathrm{R}_1-\mathrm{R}_2$ में अवयवों की संख्या बराबर है .............
यदि संबंध $R, N$ पर $x + 2y = 8$ के द्वारा परिभाषित है, तब $R$ का प्रान्त $(Domain)$ है
माना $R$ किसी परिमित समुच्चय $A$ जिसमें $ n$ अवयव है, पर तुल्यता संबंध है तब $R$ में क्रमित युग्मों की संख्या है
$\{ x , y \}$ से $\{ x , y \}$ तक में से संबंध $R$ की प्रायिकता, जो सममित तथा संक्रामक दोनों है, होगी
समुच्चय $\{1,2,3\}$ पर संबंधों, जिनमें $(1,2)$ तथा $(2,3)$ है, तथा जो स्वतुल्य और संक्रामक है परन्तु सममित नहीं है, की संख्या है____________।