ऊष्मा के चालकता गुणांक की विमायें है
$MLT ^{-3} K$
$MLT ^{-2} K$
$ML T ^{-2} K ^{-2}$
$MLT ^{-3} K ^{-1}$
किसी प्ररूपी दहन इंजन में किसी गैस के अणु द्वारा किए गए कार्य को $W =\alpha^{2} \beta e ^{\frac{-\beta x ^{2}}{ kT }}$ द्वारा निरूपित किया गया है, यहाँ $x$ विस्थापन, $k$ बोल्ट्जमान नियतांक तथा $T$ ताप है। यदि $\alpha$ और $\beta$ स्थिरांक हैं, तो $\alpha$ की विमाएँ होगी।
नीचे दो कथन दिये गये हैं:
कथन ($I$) : प्लांक नियतांक तथा कोणीय संवेग की विमा समान होती है।
कथन ($II$) : रेखीय संवेग तथा बल आघूर्ण की विमा समान होती है।
दिये गये कथनों के संदर्भ में, दिये गये विकल्पों से सही उत्तर चुनिए :
समान विमाओं वाले युग्म को चुनिए
निम्न चार विमीय राशियों में से कौन सी राशि विमीय स्थिरांक कहलाती है
निम्न में से कौन सी राशि विमाहीन है