थॉमसन के द्रव्यमान स्पेक्ट्रोग्राफ में विद्युत क्षेत्र एवं चुम्बकीय क्षेत्र आरोपित किया जाता है

  • A

    एक-साथ एवं लम्बवत्   

  • B

    लम्बवत् लेकिन एक-साथ नहीं

  • C

    समानान्तर लेकिन एक-साथ नहीं

  • D

    समानान्तर एवं एक-साथ

Similar Questions

इलेक्ट्रॉनों की ऊर्जा बढ़ाई जा सकती है यदि

जब इलेक्ट्रॉन का पुँज वैद्युत क्षेत्र से गुजरता है तब उसकी गतिज ऊर्जा बढ़ जाती है। यदि यही पुँज चुम्बकीय क्षेत्र में से गुजरे तब

विसर्जन नलिका में विद्युत धारा का चालन किस कारण से होता है

मिलिकन तेल बूँद के प्रयोग में $1.8 \times {10^{ - 14}}kg$ द्रव्यमान की एक आवेशित तेल की बूँद इसकी प्लेटों के मध्य स्थिर है। प्लेटों के मध्य की दूरी $0.90 cm$​ तथा विभवान्तर $2.0$ किलो वोल्ट है। तेल की बूँद पर इलेक्ट्रॉन की संख्या है

धनात्मक किरणों में होते हैं