मिलिकन के तेल बूँद प्रयोग में, तेल बूंद पर आवेश  $6.35 \times {10^{ - 19}}C$ है। तो बूंद पर कितने इलेक्ट्रॉनों की अधिकता होगी     

  • A

    $3.9$

  • B

    $4$

  • C

    $4.2$

  • D

    $6$

Similar Questions

एक इलेक्ट्रॉन गन जिसका संग्राहक $100 \,V$ विभव पर है, एक कम दाब $\left(-10^{-2} \,mm Hg \right)$ पर हाइड्रोजन से भरे गोलाकार बल्ब में इलेक्ट्रॉन छोड़ती है। एक चुंबकीय क्षेत्र जिसका मान $2.83 \times 10^{-4}\, T$ है, इलेक्ट्रॉन के मार्ग को $12.0\, cm$ त्रिज्या के वृत्तीय कक्षा में वक्रित कर देता है। (इस मार्ग को देखा जा सकता है क्योंकि मार्ग में गैस आयन किरण-पुंज को इलेक्ट्रॉनों को आकर्षित करके और इलेक्ट्रॉन प्रग्रहण के द्वारा प्रकाश उत्सर्जन करके फ़ोकस करते हैं; इस विधि को ' परिष्कृत किरण-पुंज नली' विधि कहते हैं।) आँकड़ों से $e / m$ का मान निर्धारित कीजिए।

दो समान्तर प्लेटों के मध्य स्थित $1.125 \times {10^{ - 6}}N/m$ के विद्युत क्षेत्र में एक इलेक्ट्रॉन पुंज गतिमान है। यदि $3 \times {10^{ - 10}}T$ का एक चुम्बकीय क्षेत्र आरोपित किया जाये तो इलेक्ट्रॉन विक्षेपित नहीं होते इलेक्ट्रॉन का वेग ............ $m/s$ होगा

यदि कोई इलेक्ट्रॉन $ 1\, GHz$ ​ की आवृत्ति से दोलन करता है, तब इससे प्राप्त होंगी

थॉमसन के प्रयोग में फोटोग्राफिक प्लेट से टकराने वाले सभी धनात्मक किरणों के लिए $q/m$​ का मान समान हो तो पथ का स्वरूप होगा

जब कैथोड किरणें एक धातु की प्लेट से टकराती हैं, तो वह गर्म हो जाती है