एक क्वान्टा की आवृत्ति ${10^{15}}Hz$ है एवं  $h = 6.6 \times {10^{ - 34}}J{\rm{ - }}\sec $ जूल सैकण्ड है, तो ऊर्जा होगी

  • A

    $6.6 \times {10^{ - 19}}J$

  • B

    $6.6 \times {10^{ - 12}}J$

  • C

    $6.6 \times {10^{ - 49}}J$

  • D

    $6.6 \times {10^{ - 41}}J$

Similar Questions

$h\nu $ ऊर्जा के फोटॉन का संवेग

प्रकाश विद्युत प्रभाव में, धात्विक सतह से उत्सर्जित इलेक्ट्रॉनों की गतिज ऊर्जा निर्भर करती है

फोटॉन के लिए निम्न में से क्या सत्य है

मूल अवस्था में स्थित एक स्थिर हाइड्रोजन परमाणु से एक फोटॉन अप्रत्यास्थ संघट्ट करता है। टकराने वाले फोटॉन की ऊर्जा $10.2\ eV$ है। माइक्रोसैकेण्ड कोटि के समय अन्तराल के पश्चात् इसी हाइड्रोजन परमाणु से दूसरा फोटॉन $15\ eV$ ऊर्जा से अप्रत्यास्थ संघट्ट करता है। संसूचक द्वारा क्या प्रेक्षित किया जायेगा

  • [IIT 2005]

एक कण विराम द्रव्यमान शून्य और ऊर्जा एवं संवेग अशून्य हैं। इसकी गति होगी