निम्नलिखित सारणी में खाली स्थान भरिए:
$P(A)$ | $P(B)$ | $P(A \cap B)$ | $P (A \cup B)$ |
$\frac {1}{3}$ | $\frac {1}{5}$ | $\frac {1}{15}$ | ........ |
$P ( A )=\frac{1}{3}$, $P ( B )=\frac{1}{5}$, $P ( A \cap B )=\frac{1}{15}$
Here,
We know that $P ( A \cup B )= P ( A )+ P ( B )- P ( A \cap B )$
$\therefore P(A \cup B)$ $=\frac{1}{3}+\frac{1}{5}+\frac{1}{15}$ $=\frac{5+3-1}{15}$ $=\frac{7}{15}$
यदि $P(A) = P(B) = x$ तथा $P(A \cap B) = P(A' \cap B') = \frac{1}{3}$ हो, तो $x = $
एक छात्र की गणित, भौतिकी, रसायन शास्त्र में उत्तीर्ण होने की प्रायिकतायें क्रमश: $m, p$ तथा $c$ हैं। इन विषयों में से इस छात्र के कम से कम एक विषय में पास होने की सम्भावना $75\%$ है, कम से कम दो विषयों में पास होने की $50\%$ और केवल दो ही विषयों में पास होने की सम्भावना $40\%$ हैं। निम्नलिखित में से कौन-कौन से सम्बन्ध सत्य हैं
सिद्ध कीजिए कि यदि $E$ और $F$ दो स्वतंत्र घटनाएँ हैं तो $E$ और $F ^{\prime}$ भी स्वतंत्र होंगी।
यदि $A$ व $B$ कोई दो घटनाएँ हैं, तो $P(A \cup B) = $
तीन जहाज $A, B$ व $C$ इग्लैंड से भारत आते हैं। यदि उनके सुरक्षित आने के अनुपात क्रमश: $2 : 5, 3 : 7$ व $6 : 11$ हैं तो सभी जहाजों के सुरक्षित आने की प्रायिकता है