दो घटनाओं के घटित होने की प्रायिकताएँ क्रमश: $0.21$ तथा $0.49$ हैं। दोनों के साथ-साथ घटने की प्रायिकता $0.16$ है तब दोनों में से किसी के भी घटित न होने की प्रायिकता है

  • A

    $0.3$

  • B

    $0.46$

  • C

    $0.14$

  • D

    इनमें से कोई नहीं

Similar Questions

यदि $A$ व $B$ कोई दो घटनाएँ हैं, तो $P(A \cup B) = $

एक न्याय्य सिक्का और एक अभिनत पासे को उछाला गया। मान लें $A$ घटना 'सिक्के पर चित प्रकट होता है' और $B$ घटना 'पासे पर संख्या $3$ प्रकट होती है' को निरूपित करते हैं। निरीक्षण कीजिए कि घटनाएँ $A$ और $B$ स्वतंत्र हैं या नहीं?

दो गेंद एक बॉक्स से बिना प्रतिस्थापित किए निकाली जाती है। बॉक्स में $10$ काली और $8$ लाल गेदें हैं तो प्रायिकता ज्ञात कीजिए एक काली तथा दूसरी लाल हो।

यदृच्छया चुने गये किसी लीप वर्ष में $53$ रविवार या $53$ सोमवार होने की प्रायिकता है

यदि $P(A) = 2/3$, $P(B) = 1/2$ तथा ${\rm{ }}P(A \cup B) = 5/6$ तब घटनायें $A$ तथा $B$ हैं