$(0.99)^{5}$ के प्रसार के पहले तीन पदों का प्रयोग करते हुए इसका निकटतम मान ज्ञात कीजिए।
$0.99=1-0.01$
$\therefore(0.99)^{5}=(1-0.01)^{5}$
$ = {\,^5}{C_0}{(1)^5} - {\,^5}{C_1}{(1)^4}(0.01) + {\,^5}{C_2}{(1)^3}{(0.01)^2}$ [ Approximately ]
$=1-5(0.01)+10(0.01)^{2}$
$=1-0.05+0.001$
$=1.001-0.05$
$=0.951$
Thus, the value of $(0.99)^{5}$ is approximately $0.951$
यदि ${\left( {x - \frac{1}{{2x}}} \right)^n}$ के विस्तार में तीसरे तथा चौथे पदों के गुणांकों का अनुपात $1 : 2$ हो, तो $n$ का मान होगा
$x$ के उन वास्तविक मानों जिनके लिये $\left(\frac{x^{3}}{3}+\frac{3}{x}\right)^{8}$ के द्विपद प्रसार का मध्य पद $5670$ है, का योग है
यदि द्विपद ${\left( {\sqrt[3]{2} + \frac{1}{{\sqrt[3]{3}}}} \right)^n}$ है और यदि प्रारम्भ से सातवें पद और अन्त से सातवें पद का अनुपात $\frac{1}{6}$ हो, तो $n = $
${\left( {x - \frac{3}{{{x^2}}}} \right)^9}$ के विस्तार में $x$ से स्वतंत्र पद होगा
यदि धनात्मक पूर्णांकों $r > 1,n > 2$ के लिए ${(1 + x)^{2n}} $ के विस्तार में $x$ की $(3r)$ वीं तथा $(r + 2)$ वीं घांतों के गुणांक समान हों, तब