$(0.99)^{5}$ के प्रसार के पहले तीन पदों का प्रयोग करते हुए इसका निकटतम मान ज्ञात कीजिए।

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

$0.99=1-0.01$

$\therefore(0.99)^{5}=(1-0.01)^{5}$

$ = {\,^5}{C_0}{(1)^5} - {\,^5}{C_1}{(1)^4}(0.01) + {\,^5}{C_2}{(1)^3}{(0.01)^2}$        [ Approximately ]

$=1-5(0.01)+10(0.01)^{2}$

$=1-0.05+0.001$

$=1.001-0.05$

$=0.951$

Thus, the value of $(0.99)^{5}$ is approximately $0.951$

Similar Questions

यदि $n$, बहुपद ${\left[ {\frac{1}{{\sqrt {5{x^3} + 1}  - \sqrt {5{x^3} - 1} }}} \right]^8} $$+ {\left[ {\frac{1}{{\sqrt {5{x^3} + 1}  + \sqrt {5{x^3} - 1} }}} \right]^8}$ की घात है, तथा $m$ इसमें स्थित $x ^{ n }$ का गुणांक है, तो क्रमित युग्म $( n , m )$ बराबर है $:$

  • [JEE MAIN 2018]

$(1+a)^{m+n}$ के प्रसार में सिद्ध कीजिए कि $a^{m}$ तथा $a^{n}$ के गुणांक बराबर हैं |

${(1 + x)^{2n}}$ के प्रसार में महत्तम पद का गुणांक भी महत्तम होने के लिये $x$ का मान निम्न अन्तराल में आता है

${(1 + \alpha x)^4}$ व ${(1 - \alpha x)^6}$ के प्रसार में मध्य पद के गुणांक समान होंगे यदि $\alpha $ का मान है

  • [AIEEE 2004]

यदि  ${(1 + x)^{14}}$ के विस्तार में ${T_r},\,{T_{r + 1}},\,{T_{r + 2}}$ के गुणांक समांतर श्रेणी में हों, तो $r = $