- Home
- Standard 11
- Mathematics
13.Statistics
easy
$(2n +1)$ प्रेक्षणों ${x_1},\, - {x_1},\,{x_2},\, - {x_2},\,.....{x_n},\, - {x_n}$ तथा $0$ (शून्य) के लिये (जहाँ $x$ के सभी मान भिन्न है)। माना $S.D$ तथा $M.D.$ क्रमश: मानक विचलन तथा माध्यिका प्रदर्शित करते हैं, तब निम्न में से कौनसा सदैव सत्य है
A
$S.D. < M.D.$
B
$S.D. > M.D.$
C
$S.D. = M.D.$
D
$S.D.$ तथा $M.D.$ के सम्बन्ध के बारे में सामान्यत: कुछ नहीं कहा जा सकता है।
Solution
(b) दिये गये आंकड़ों को आरोही क्रम में व्यवस्थित करने पर हम पाते हैं,
सभी ऋणात्मक पद $\underbrace {\,\,O\,\,}_{{{(n + 1)}^{th}}\ term}$ सभी धनात्मक पद
दिये गये प्रेक्षण की माध्यिका = $(n+1)$ वाँ पद = $0$
$S. D. > M .D.$
Standard 11
Mathematics
Similar Questions
कक्षा $11$ के एक सेक्शन में छात्रों की ऊँचाई तथा भार के लिए निम्नलिखित परिकलन किए गए हैं
ऊँचाई | भार | |
माध्य | $162.6\,cm$ | $52.36\,kg$ |
प्रसरण | $127.69\,c{m^2}$ | $23.1361\,k{g^2}$ |
क्या हम कह सकते हैं कि भारों में ऊँचाई की तुलना में अधिक विचरण है ?
medium