एक डिज़ाइन में बनाए गए वृत्तों के व्यास (मिमी में) नीचे दिए गए हैं। 

व्यास $33-36$ $37-40$ $41-44$ $45-48$ $49-52$
वृत्तों संख्या $15$ $17$ $21$ $22$ $25$

वृत्तों के व्यासों का मानक विचलन व माध्य व्यास ज्ञात कीजिए।

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store
Class Interval

Frequency

${f_i}$ 

Mid=point

${x_i}$

${y_i} = \frac{{{x_i} - 42.5}}{4}$ ${f_i}^2$ ${f_i}{y_i}$ ${f_i}{y_i}^2$
$33-36$ $15$ $34.5$ $-2$ $4$ $-30$ $60$
$37-40$ $17$ $38.5$ $-1$ $1$ $-17$ $17$
$41-44$ $21$ $42.5$ $0$ $0$ $0$ $0$
$45-48$ $22$ $46.5$ $1$ $1$ $22$ $22$
$49-52$ $25$ $50.5$ $2$ $4$ $50$ $100$
  $100$       $25$ $199$

here, $N=100,$ $h=4$

Let the assumed mean, $A,$ be $42.5$

Mean,   $\bar x = A + \frac{{\sum\limits_{i = 1}^5 {{f_i}{y_i}} }}{N} \times h$

$ = 42.5 + \frac{{25}}{{100}} \times 4 = 43.5$

Variance,  $\left( {{\sigma ^2}} \right) = \frac{{{h^2}}}{{{N^2}}}\left[ {N\sum\limits_{i = 1}^5 {{f_i}{y_i}^2 - {{\left( {\sum\limits_{i = 1}^5 {{f_i}{y_i}} } \right)}^2}} } \right]$

$=\frac{16}{10000}\left[100 \times 199-(25)^{2}\right]$

$=\frac{16}{10000}[19900-625]$

$=\frac{16}{10000} \times 19275$

$=30.84$

$\therefore$ Standard deviation $(\sigma)=5.55$

Similar Questions

आठ प्रेक्षणों का माध्य तथा प्रसरण क्रमश : $9$ और $9.25$ हैं। यदि इनमें से छ: प्रेक्षण $6,7,10 , 12, 12$ और $13$ हैं, तो शेष दो प्रेक्षण ज्ञात कीजिए।

यदि दस धन पूर्णांकों $1,1,1, \ldots, 1, k$ का प्रसरण $10$ से कम है, तो $k$ का अधिकतम संभावित मान ......... है |

  • [JEE MAIN 2021]

$10$ प्रेक्षणों के माध्य तथा मानक विचलन क्रमशः $20$ तथा $2$ हैं। इन $10$ प्रेक्षणों में से प्रत्येक को $p$ से गुणा करने के पश्चात प्रत्येक में से $q$ कम किया गया, जहाँ $p \neq 0$ तथा $q \neq 0$ हैं। यदि नए माध्य तथा मानक विचलन के मान अपने मूल मानों के आधे हैं, तो $q$ का मान हैं 

  • [JEE MAIN 2020]

छ: प्रेक्षणों का माध्य तथा मानक विचलन क्रमश: $8$ तथा $4$ हैं। यदि प्रत्येक प्रेक्षण को तीन से गुणा कर दिया जाए तो परिणामी प्रेक्षणों का माध्य व मानक विचलन ज्ञात कीजिए।

यदि माध्य विचलन ($M.D.$) $12$ है, तब मानक विचलन है