प्रदर्शित चित्र के अनुसार, $\mathrm{r}$ त्रिज्या वाले वृत्ताकार पथ पर कोणीय वेग $\omega$ से केन्द्र $\mathrm{O}$ के चारों ओर घूम रहे कण $\mathrm{P}$ के लिए, समय $\mathrm{t}$ पर $\mathrm{OP}$ का $\mathrm{x}$-अक्ष पर प्रक्षेपण है:

219512-q

  • [JEE MAIN 2023]
  • A

    $x(t)=r \cos \left(\omega t+\frac{\pi}{6}\right)$

  • B

    $x(t)=r \cos (\omega t)$

  • C

    $x(t)=r \sin \left(\omega t+\frac{\pi}{6}\right)$

  • D

    $x(t)=r \cos \left(\omega t-\frac{\pi}{6} \omega\right)$

Similar Questions

यदि एक कण नियत चाल से $R$ त्रिज्या के वृत्त पर अर्धवृत्त के बराबर दूरी तय करता है तब

एक कण किसी वृत्ताकार पथ पर नियत चाल से गति कर रहा है। जब कण $90^{\circ}$ के कोण से घूमता है, तो इसके तात्क्षणिक वेग तथा औसत वेग का अनुपात $\pi: \mathrm{x} \sqrt{2}$ है। $\mathrm{x}$ का मान होगा:

  • [JEE MAIN 2023]

एक पिण्ड एक वृत्त पर नियत कोणीय वेग से गति कर रहा है। कोणीय त्वरण का परिमाण है

यांत्रिक घड़ी के सैकण्ड वाले काँटे का कोणीय वेग होगा

एक मिनट में $120$ चक्कर लगाने वाले गतिपालक चक्र (fly wheel) की कोणीय चाल होगी

  • [AIPMT 1995]