अभिक्रिया $2A + B \to $उत्पाद, मे $ B$  की सक्रिय संहति स्थिर कर दी जाये और $A $ की सक्रिय संहति दुगनी कर दी जाये, तो अभिक्रिया दर

  • A

    दो गुनी बढ़ जायेगी

  • B

    चार गुनी बढ़ जायेगी

  • C

    दो गुनी घट जायेगी

  • D

    चार गुनी घट जायेगी

Similar Questions

अभिक्रिया $2 NO + Cl _{2} \longrightarrow 2 NOCl$ की अभिक्रिया दर निम्न समीकरण द्वारा प्रस्तुत की जाती है।

दर $= k [ NO ]^{2}\left[ Cl _{2}\right]$

इसके दर स्थिरांक को कैसे बढाया जा सकता है?

  • [AIPMT 2010]

एक रासायनिक अभिक्रिया $A \to B$ के लिये यह पाया गया कि $A$ का सान्द्रण चार गुना करने पर अभिक्रिया का वेग दो गुना हो जाता है। इस अभिक्रिया के लिये $ A $ की कोटि है

  • [AIIMS 1997]

निम्न अभिक्रियाओं के वेग व्यंजकों से इनकी अभिक्रिया कोटि तथा वेग स्थिरांकों की इकाइयाँ ज्ञात कीजिए।

$CH _{3} CHO ( g ) \rightarrow CH _{4}( g )+ CO ( g ) \quad$ वेग $=k\left[ CH _{3} CHO \right]^{3 / 2}$

अभिक्रिया, $2 A + B \rightarrow$ products के लिए, जब $A$ तथा $B$ दोनों की सान्द्रता दोगुनी की गई, तब अभिक्रिया की दर $0.3 \,mol L ^{-1} s ^{-1}$ से बढ़कर $2.4 \,mol$ $L ^{-1} S ^{-1}$ हो गयी। जब केवल $A$ की सांद्रता दोगुनी की गई तब दर $0.3 \,mol L ^{-1} s ^{-1}$ से बढ़कर $0.6 \,mol L ^{-1} S ^{-1}$ हो गई। निम्न में कौन सा कथन सत्य है?

  • [JEE MAIN 2019]

शून्य कोटि अभिक्रिया के लिये सत्य कथन है