एक दूसरे से $ 1$ मीटर की दूरी पर स्थित दो एकांक चुम्बकीय ध्रुवों के मध्य लगने वाला बल है
$1\, N$
$\frac{{{{10}^{ - 7}}}}{{4\pi }}\,N$
${10^{ - 7\,}}\,N$
$4\pi \times {10^{ - 7}}\,N$
एक लघु छड़ चुम्बक का चुम्बकीय आघूर्ण $1.2 \,A-m^2$ है। इसके अक्ष पर $0.1\, m$ दूरी पर चुम्बकीय क्षेत्र है ($\mu_0 = 4\pi \times 10^{-7}\, T-m/A$)
एक छड़ चुम्बक की चुम्बकीय बल रेखायें होती हैं
दो एक जैसे छड़ चुम्बक चित्रानुसार रखे हुये हैं । बिन्दु $P $ पर परिणामी चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा, जिसे तीर का शीर्ष दर्शाता है, होगी (लगभग)
$3 \,cm$ लम्बे छड़ चुम्बक के अक्ष पर एक दूसरे के विपरीत ओर चुम्बक के केन्द्र से $24 \,cm$ एवं $48\, cm$ की दूरी पर स्थित दो बिन्दुओं $ A$ और $B$ पर चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रताओं का अनुपात होगा
दण्ड चुम्बक के लिए चुम्बकीय प्रेरण की बल रेखाएँ