एक दूसरे से $ 1$ मीटर की दूरी पर स्थित दो एकांक चुम्बकीय ध्रुवों के मध्य लगने वाला बल है

  • A

    $1\, N$

  • B

    $\frac{{{{10}^{ - 7}}}}{{4\pi }}\,N$

  • C

    ${10^{ - 7\,}}\,N$

  • D

    $4\pi \times {10^{ - 7}}\,N$

Similar Questions

$10 \,cm$  लम्बी एवं $ 4.0 \,Am $  ध्रुव सामथ्र्य वाली एक चुम्बक का चुम्बकीय आघूर्ण....$A{m^2}$ होगा

चुम्बकीय प्रेरण है

$M$  चुम्बकीय आघूर्ण और $m$  ध्रुव सामथ्र्य के चुम्बक को दो समान भागों में विभाजित किया जाता है तो प्रत्येक भाग का चुम्बकीय आघूर्ण होगा

एक लघु चुम्बक के अक्ष पर $x$ दूरी पर चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता $9$ गॉस है। इसकी निरक्ष पर $\frac{x}{2}$ दूरी पर तीव्रता .....गॉस होगी

दो एक जैसे छड़ चुम्बक चित्रानुसार रखे हुये हैं । बिन्दु $P $ पर परिणामी चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा, जिसे तीर का शीर्ष दर्शाता है, होगी (लगभग)