14.Waves and Sound
medium

सोनोमीटर तार की मूल आवृत्ति $n$ है यदि लम्बाई, तनाव और व्यास तीन गुने कर दिये जायें तो नयी मूल आवृत्ति होगी

A

$\frac{n}{{\sqrt 3 }}$

B

$\frac{n}{3}$

C

$n\sqrt 3 $

D

$\frac{n}{{3\sqrt 3 }}$

Solution

(d) $n = \frac{1}{{2l}}\sqrt {\frac{T}{{\pi {r^2}\rho }}}$

$\Rightarrow n \propto \frac{{\sqrt T }}{{lr}}$

==> $\frac{{{n_1}}}{{{n_2}}} = \sqrt {\frac{{{T_1}}}{{{T_2}}}} \times \frac{{{l_2}}}{{{l_1}}} \times \frac{{{r_2}}}{{{r_1}}}$

$ = \sqrt {\frac{T}{{3T}}} \times \frac{{3l}}{l} \times \frac{{2r}}{r} = 3\sqrt 3 $

==> ${n_2} = \frac{n}{{3\sqrt 3 }}$

Standard 11
Physics

Similar Questions

रेखीय द्रव्यमान घनत्व $\mu$ व $4 \mu$ तथा लम्बाई $L$ व $2 L$, क्रमशः, की दो एकसमान डोरियों को बिंदु $0$ पर जोड़कर दृढ़ बिंदुओं $P$ और $Q$ पर चित्रानुसार बांधा गया है। डोरियों में एकसमान तनाव $T$ है। यदि आवृत्ति $v_0=\frac{1}{2 L} \sqrt{\frac{T}{\mu}}$ से परिभाषित है तो निम्न में से कौन सा(से) कथन सही है(हैं)?

$(A)$ बिंदु $O$ पर एक निस्पंद (node) होने पर संगठित डोरी के कम्पन की न्यूनतम आवृत्ति $v_0$ है।

$(B)$ बिंदु $O$ पर एक प्रस्पंद (antinode) होने पर संगठित डोरी के कम्पन की न्यूनतम आवृत्ति $2 v_0$ है।

$(C)$ जब संगठित डोरी न्यूनतम आवृत्ति पर बिंदु $\bigcirc$ पर निस्पंद के साथ कम्पन करती है, तो सिरों पर बने निस्पंदो को शामिल करते हुए डोरी में $6$ निस्पंद होंगे

$(D)$ बिंदु $O$ पर प्रस्पंद होने पर, संगठित डोरी में कोई भी कम्पन विधा संभव नहीं है।

normal
(IIT-2024)

Start a Free Trial Now

Confusing about what to choose? Our team will schedule a demo shortly.