सोनोमीटर तार की मूल आवृत्ति $n$ है यदि लम्बाई, तनाव और व्यास तीन गुने कर दिये जायें तो नयी मूल आवृत्ति होगी
$\frac{n}{{\sqrt 3 }}$
$\frac{n}{3}$
$n\sqrt 3 $
$\frac{n}{{3\sqrt 3 }}$
$480 Hz$ आवृत्ति का एक स्वरित्र, स्वरमापी धागे के साथ कम्पन कराने पर $10$ विस्पंद प्रति सैकण्ड देता है। धागे की आवृत्ति क्या होनी चाहिए यदि तनाव में थोड़ी वृद्धि करने पर पहले की अपेक्षा बहुत कम विस्पंद उत्पन्न होते ..... $Hz$ हैं
यदि किसी तनी हुयी डोरी की आवृत्ति $n$ एवं इसके विभिन्न खण्डों की आवृत्तियाँ ${n_1},{n_2},{n_3}.........$ है तो क्या सही है
$250 Hz$ की आवृत्ति से समस्वरित सोनोमीटर के तार की लम्बाई $ 0.60$ मीटर है। यदि इसकी लम्बाई $0.40$ मीटर कर दी जाय तो यह ... $(Hz)$ आवृत्ति के स्वरित्र के साथ समस्वरित होगा
यदि किसी रस्सी को तीन खंडों में विभाजित करने पर उन खंडों की मूल आवृत्तियां क्रमश: $n _{1},n _{2}$ तथा $n _{3}$ हों, तो इस रस्सी की प्रारम्भिक मूल आवृति $n$ के लिए सम्बन्ध होगा
$10$ मीटर लम्बी डोरी में अप्रगामी तरंगों का निर्माण होता है तथा डोरी $5$ लूपों में कम्पन करती हैं। यदि तरंग वेग $20$ मी/सैकण्ड हो तो आवृत्ति .... हर्ट्ज $(Hz)$ होगी