1. Electric Charges and Fields
medium

नीचे दो कथन दिए गए है, एक को अभिकथन $A$ एवं दूसरे को कारण $\mathrm{R}$ कहा गया है

अभिकथन $\mathrm{A}$ : यदि $30 \times 10^{-5} \mathrm{Cm}$ द्विध्रुव आघूर्ण वाला एक विद्युत द्विध्रुव, किसी बंद पृष्ठ से घिरा है, तो पृष्ठ

से निकलने वाले कुल फ्लक्स का मान शून्य होगा।

कारण $R$ : विद्युत द्विध्रुव में दो समान एवं विपरीत आवेश होते हैं।

उपर्युक्त कथनों के प्रकाश में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें।

A

 $A$ एवं $R$ दोनों सही हैं तथा $A$ की सही व्याख्या $\mathrm{R}$ है।

B

$\mathrm{A}$ सही है परन्तु $\mathrm{R}$ गलत है।

C

$A$ एवं $R$ दोनों सही हैं तथा $A$ की सही व्याख्या $\mathrm{R}$ नहीं है।

D

$\mathrm{A}$ गलत है परन्तु $\mathrm{R}$ सही है।

(JEE MAIN-2023)

Solution

$\overrightarrow{ P }=30 \times 10^{-5}\,Cm$

Using Gauss law

$\phi=\frac{Q_{\text {in }}}{\varepsilon_0} \text { and } Q_{\text {in }}=0$

$\Rightarrow \phi=0$

Statement $1$ and Statement $2$ are correct.

Standard 12
Physics

Similar Questions

Start a Free Trial Now

Confusing about what to choose? Our team will schedule a demo shortly.