नीचे दो कथन दिये गये हैं:

कथन ($I$) : प्लांक नियतांक तथा कोणीय संवेग की विमा समान होती है।

कथन ($II$) : रेखीय संवेग तथा बल आघूर्ण की विमा समान होती है।

दिये गये कथनों के संदर्भ में, दिये गये विकल्पों से सही उत्तर चुनिए :

  • [JEE MAIN 2024]
  • A

    करशन $I$ संत्ग और कुशन $II$ असत्या है

  • B

    दोनों कथन $I$ और कथन $II$ असत्य है

  • C

    दोनों कथन $I$ और कथन $II$ सत्य है

  • D

    कथन $I$ असत्य और कथन $II$ सत्य है

Similar Questions

भौतिक स्थिरांकों के निम्नलिखित संयोजन से (अपने साधारण प्रयोग में लिये गये चिन्हों द्वारा प्रदर्शित), केवल वह संयोजन, जो कि इकाइयों के विभित्र निकायों में एक ही मान रखता है

  • [JEE MAIN 2014]

विमीय विश्लेषण के द्वारा प्रतिरोधकता (resistivity) को मूलभूत नियतांकों $h, m_\theta, c, e, \varepsilon_0$ के माध्यम से निम्न में से किसके रूप में निरुपित किया जा सकता है ?

  • [KVPY 2017]

यदि $C$ और $L$ क्रमश: धारिता तथा प्रेरकत्व को प्रदर्शित करते है, तो $LC$ की विमायें होगी

यदि $E , L , M$ तथा $G$ क्रमशः ऊर्जा, कोणीय संवेग, द्रव्यमान तथा गुरूत्वाकर्षण नियतांक को प्रदर्शित करते हों, तो सूत्र $P = EL ^{2} M ^{-5} G ^{-2}$ में $P$ की विमा होगी।

  • [JEE MAIN 2021]

चुम्बकशीलता (Permeability) $\mu_0$ की विमायें हैं

  • [AIIMS 2003]