नीचे दो कथन दिये गये हैं:
कथन ($I$) : प्लांक नियतांक तथा कोणीय संवेग की विमा समान होती है।
कथन ($II$) : रेखीय संवेग तथा बल आघूर्ण की विमा समान होती है।
दिये गये कथनों के संदर्भ में, दिये गये विकल्पों से सही उत्तर चुनिए :
करशन $I$ संत्ग और कुशन $II$ असत्या है
दोनों कथन $I$ और कथन $II$ असत्य है
दोनों कथन $I$ और कथन $II$ सत्य है
कथन $I$ असत्य और कथन $II$ सत्य है
भौतिक स्थिरांकों के निम्नलिखित संयोजन से (अपने साधारण प्रयोग में लिये गये चिन्हों द्वारा प्रदर्शित), केवल वह संयोजन, जो कि इकाइयों के विभित्र निकायों में एक ही मान रखता है
विमीय विश्लेषण के द्वारा प्रतिरोधकता (resistivity) को मूलभूत नियतांकों $h, m_\theta, c, e, \varepsilon_0$ के माध्यम से निम्न में से किसके रूप में निरुपित किया जा सकता है ?
यदि $C$ और $L$ क्रमश: धारिता तथा प्रेरकत्व को प्रदर्शित करते है, तो $LC$ की विमायें होगी
यदि $E , L , M$ तथा $G$ क्रमशः ऊर्जा, कोणीय संवेग, द्रव्यमान तथा गुरूत्वाकर्षण नियतांक को प्रदर्शित करते हों, तो सूत्र $P = EL ^{2} M ^{-5} G ^{-2}$ में $P$ की विमा होगी।
चुम्बकशीलता (Permeability) $\mu_0$ की विमायें हैं