1.Units, Dimensions and Measurement
medium

नीचे दो कथन दिये गये है: एक को अभिकथन $A$ तथा दूसरे को कारण $R$ से चिन्हित किया जाता है। अभिकथन $A$ : $(5 \pm 0.1) \mathrm{mm}$ त्रिज्या एवं एक निश्चित घनत्व की एक गोलाकार वस्तु एक नियत घनत्व के द्रव में गिर रही है। इसके सीमान्त वेग की गणना में प्रतिशत त्रुटि $4 \%$ है।

कारण $R$ : द्रव में गिरती हुई गोलाकार वस्तु का सीमान्त वेग इसकी त्रिज्या के व्युत्क्रमानुपाती होता है। उपरोक्त कथनों के संदर्भ में, नीचे दिये गये विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए।

A

दोनों $A$ तथा $R$ सही हैं परन्तु $R, A$ की सही व्याख्या नहीं है।

B

दोनों $A$ तथा $R$ सही. हैं एवं $R, A$ की सही व्याख्या है।

C

$A$ गलत है परन्तु $R$ सही है।

D

$A$ सही है परन्तु $R$ गलत है।

(JEE MAIN-2023)

Solution

Terminal velocity of a spherical body in liquid

$\Rightarrow V _{ t } \propto r ^2$

$\Rightarrow \frac{\Delta V _{ t }}{ V _{ t }}=2 \cdot \frac{\Delta r }{ r }$

$\Rightarrow \frac{\Delta V _{ t }}{ V _{ t }} \times 100 \%=2 \frac{(0.1)}{5} \times 100=4\,\%$

Also $V_t \propto r^2$

Reason $R$ is false

Standard 11
Physics

Similar Questions

Start a Free Trial Now

Confusing about what to choose? Our team will schedule a demo shortly.