- Home
- Standard 12
- Physics
8.Electromagnetic waves
medium
नीचे दो कथन दिये गये है-
कथन $I :$ एक समय परिवर्ती विद्युत क्षेत्र, परिवर्ती चुम्बकीय क्षेत्र का स्त्रोत है तथा इसका विपरीत भी सत्य है। इस प्रकार विद्युत क्षेत्र या चुम्बकीय क्षेत्र में विक्षोभ विद्युत चुम्बकीय तरंगें उत्पन्न करता है।
कथन $II:$ किसी पदार्थ में विद्युत चुम्बकीय तरंग चाल $v =\frac{1}{\sqrt{\mu_0 \varepsilon_0}}$ से गति करती है।
उपरोक्त कथनों के आधार पर, नीचे दिये गये विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए।
A
कथन $-I$ एवं कथन $-II$,दोनो सही है।
B
कथन$-I$ कथन $- II$,दोनो गलत है।
C
कथन$-I$ सही है लेकिन कथन$- II$ गलत है।
D
कथन$-I$ गलत है लेकिन कथन$- II$ सही है।
(JEE MAIN-2022)
Solution
The statement $II$ is wrong as the velocity of $sm$ wave in a medium is $\frac{1}{\sqrt{\mu \varepsilon}}=\frac{1}{\sqrt{\mu_{0} \mu_{ r } \varepsilon_{0} \varepsilon_{ r }}}$.
Standard 12
Physics