सूर्य की सतह पर विकिरण की माध्य तीव्रता लगभग $10^{8} \,W / m ^{2}$ होती है। संगत चुम्बकीय क्षेत्र का वर्ग माध्यमूल मान लगभग होगा?

  • [JEE MAIN 2019]
  • A

    $1\,T$

  • B

    $10^2\,T$

  • C

    $10^{-2}\,T$

  • D

    $10^{-4}\,T$

Similar Questions

किसी समतल वैध्यूतचुंबकीय तरंग में चुंबकीय क्षेत्र

$B_{u}=2 \times 10^{-7} \sin \left(0.5 \times 10^{3} x+1.5 \times 10^{11} t\right) T$ है

$(a)$ तरंग की आवृत्ति तथा तरंगदैर्घ्य क्या है?

$(b)$ विध्यूत क्षेत्र के लिए व्यंजक लिखिए।

निर्वात में एक आवर्त वैध्यूतचुंबकीय तरंग के चुंबकीय क्षेत्र वाले भाग का आयाम $B_{0}=510 nT$ है। तरंग के विध्यूत क्षेत्र वाले भाग का आयाम क्या है?

विद्युत-चुम्बकीय दोलनों में संचित ऊर्जा किस रूप में होती है

$6400 \,\mathring A$ तरंगदैर्घ्य की एक $1.5 \,kW$ लेजर से एलुमिनियम की पतली चकती को उठाया जाता है, जिसका अनुप्रस्थ काट लेजर किरण के अनुप्रस्थ काट के बराबर है। लेजर किरण एलुमिनियम चकती से अवशोषित हुए बिना परावर्तित होती है। चकती का द्रव्यमान लगभग ........... $kg$ होगा?

  • [KVPY 2014]

समतल वैद्युत चुम्बकीय तरंग के लिए $\mathrm{E}=\mathrm{E}_0 \sin (\omega \mathrm{t}-\mathrm{kx})$ एवं $\mathrm{B}=\mathrm{B}_0 \sin (\omega \mathrm{t}-\mathrm{kx})$ हैं, औसत विद्युत ऊर्जा घनत्व तथा औसत चुम्बकीय ऊर्जा घनत्व का अनुपात है:

  • [JEE MAIN 2023]