नीचे दो कथन दिये गये हैं :
कथन $I$ : गासे के 'स्पर्धी अपवर्जन नियम' के अनुसार एक ही स्रोत के लिए स्पर्धा करने वाली दो निकटस्थ सम्बन्धी जातियाँ अनंत काल तक साथ-साथ नहीं रह सकतीं और स्पर्धी रूप से घटिया जाति अंततः विलुप्त हो जाती है।
कथन $II$ : साधारणतया शाकाहारियों की बजाय मांसाहारी स्पर्धा द्वारा अपेक्षाकृत अधिक प्रभावित होते हैं।
उपर्युक्त कथनों के संदर्भ में, नीचे दिये गये विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए :
कथन $I$ गलत है परन्तु कथन $II$ सत्य है।
कथन $I$ और कथन $II$ दोनों सत्य हैं।
कथन $I$ और कथन $II$ दोनों असत्य हैं।
कथन $I$ सही है परन्तु कथन $II$ असत्य है।
निम्नलिखित में से कौन से कथन को परभक्षिता से नहीं जोड़ा जा सकता ?
छोटी मछली शार्क के निचले तल के पास चिपक जाती है और पोषण प्राप्त करती हैं, तो ऐसा सम्बन्ध कहलाता है
निम्न में से कौन सा सही चयनित युग्म है
निम्नलिखित में से चिकित्सा विज्ञान में प्रतिजैविक के उत्पादन के लिए समष्टि की कौन-सी पारस्परिक क्रिया बहुधा प्रयोग की जाती है ?
यदि दो जीव इस प्रकार रहते हैं कि एक जीव लाभान्वित जबकि दूसरा अप्रभावित रहता है, तो इसे कहते हैं