की-स्टोन स्पीशीज क्या होती हैं
निम्नलिखित में से कौन से कथन को परभक्षिता से नहीं जोड़ा जा सकता ?
एक समप्टि की परस्पर क्रिया की व्याख्या करते समय,$(+)$ चिन्ह को लाभदायी परस्परीकरण के रूप में दिखाया गया, $(-)$ चिन्ह को अहितकर परस्परीकरण के रूप में और $(0)$ को निष्प्रभावी परस्परीकरण के रूप में दर्शाया गया। निम्नलिखित में से कौन से परस्परीकरण में, उस परस्परीकरण में शामिल एक जाति को $(+)$ और दूसरी जाति को $(-)$ दिया जा सकता है ?
मायकोराइजा कवक एवं जड़ के बीच का कौनसा सम्बन्ध है