ऑर्किड पौधा, आम के पेड़ की शाखा पर उग रहा है। ऑर्किड और आम के पेड़ के बीच पारस्परिक क्रिया का वर्णन आप कैसे करेंगे?

Similar Questions

वह सम्बन्ध जिसमें सी-एनीमोन हर्मिट क्रेब के कवच से जुड़ा रहता है, कहलाता है

की-स्टोन स्पीशीज क्या होती हैं

  • [AIPMT 2004]

निम्नलिखित में से कौन से कथन को परभक्षिता से नहीं जोड़ा जा सकता ?

  • [NEET 2022]

एक समप्टि की परस्पर क्रिया की व्याख्या करते समय,$(+)$ चिन्ह को लाभदायी परस्परीकरण के रूप में दिखाया गया, $(-)$ चिन्ह को अहितकर परस्परीकरण के रूप में और $(0)$ को निष्प्रभावी परस्परीकरण के रूप में दर्शाया गया। निम्नलिखित में से कौन से परस्परीकरण में, उस परस्परीकरण में शामिल एक जाति को $(+)$ और दूसरी जाति को $(-)$ दिया जा सकता है ?

  • [NEET 2022]

मायकोराइजा कवक एवं जड़ के बीच का कौनसा सम्बन्ध है