यदि $a, b, c$ समांतर श्रेणी में हैं $b, c, d$ गुणोत्तर श्रेणी में हैं तथा $\frac{1}{c}, \frac{1}{d}, \frac{1}{e}$ समांतर श्रेणी में हैं, तो सिद्ध कीजिए कि $a, c, e$ गुणोत्तर श्रेणी में हैं।

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

It is given that $a, b, c$ are in $A.P.$

$\therefore b-a=c-b$       .......$(1)$

It is given that $b, c, d$ are in $G.P.$

$\therefore c^{2}=b d $       ........$(2)$

Also, $\frac{1}{c}, \frac{1}{d}, \frac{1}{e}$ are in $A.P.$

$\frac{1}{d}-\frac{1}{c}=\frac{1}{e}-\frac{1}{d}$

$\frac{2}{d}=\frac{1}{c}+\frac{1}{e}$       .........$(3)$

It has to be proved that $a, c, e$ are in $G.P.$ i.e., $c^{2}=a e$

From $(1),$ we obtain

$2 b=a+c$

$\Rightarrow b=\frac{a+c}{2}$

From $(2),$ we obtain

$d=\frac{c^{2}}{b}$

Substituting these values in $(3),$ we obtain

$\frac{2 b}{c^{2}}=\frac{1}{c}+\frac{1}{e}$

$\Rightarrow \frac{2(a+c)}{2 c^{2}}=\frac{1}{c}+\frac{1}{e}$

$\Rightarrow \frac{a+c}{c^{2}}=\frac{e+c}{c e}$

$\Rightarrow \frac{a+c}{c}=\frac{e+c}{e}$

$\Rightarrow(a+c) e=(e+c) c$

$\Rightarrow a e+c e=e c+c^{2}$

$\Rightarrow c^{2}=a e$

Thus, $a, c$ and $e$ are in $G.P.$

Similar Questions

किसी समान्तर श्रेणी का सार्वान्तर, जिसका प्रथम पद इकाई तथा दूसरा, दसवां व चौतीसवां पद गुणोत्तर श्रेणी में हैं, होगा

माना एक भिन्न पदों की $A.P.$ का दूसरा, आठवाँ तथा चवालिसवाँ पद, एक $G.P.$ के क्रमशः पहला, दूसरा तथा तीसरा पद है। यदि $A.P.$ का प्रथम पद $1$ है, तो इसके प्रथम $20$ पदों का योग है।

  • [JEE MAIN 2024]

किसी गुणोत्तर श्रेणी में तीन संख्याओं का योग $14$ है। यदि प्रथम दो संख्याओं में $1$ जोड़ दिया जाए एवं तीसरी में से $1$ घटा दिया जाए तो श्रेणी समान्तर श्रेणी बन जाती है, तो सबसे बड़ी संख्या होगी  

$n$ प्रेक्षणों के व्युत्क्रमों के माध्य का व्युत्क्रम, $n$ प्रेक्षणों का है

माना $3, \mathrm{a}, \mathrm{b}, \mathrm{c}$ एक $A.P.$ में हैं तथा $3, \mathrm{a}-1, \mathrm{~b}+1$, $c+9$ एक $G.P.$ में हैं, तो $a, b$ तथा $c$ का समान्तर माध्य है:

  • [JEE MAIN 2024]