यदि $A$ व $B$ कोई दो घटनाएँ हैं, तो $P(A \cup B) = $
$P(A) + P(B)$
$P(A) + P(B) + P(A \cap B)$
$P(A) + P(B) - P(A \cap B)$
$P(A)\,\,.\,\,P(B)$
(c) यह आधारभूत संकल्पना है।
यदि $A , B , C$ किसी यादृच्च्छक प्रयोग के संगत तीन घटनाएँ हों तो सिद्ध कीजिए कि
$P ( A \cup B \cup C )= P ( A )+ P ( B )+ P ( C )- P ( A \cap B )- P ( A \cap C )$
$-P(B \cap C)+P(A \cap B \cap C)$
संतरों के एक डिब्बे का निरीक्षण उसमें से तीन संतरों को यादृच्छया बिना प्रतिस्थापित किए हुए निकाल कर किया जाता है। यदि तीनों निकाले गए संतरे अच्छे हों तो डिब्बे को बिक्री के लिए स्वीकृत किया जाता है अन्यथा अस्वीकृत कर देते हैं। एक डिब्बा जिसमें $15$ संतरे हैं जिनमें से $12$ अच्छे व $3$ खराब संतरे हैं, के बिक्री के लिए स्वीकृत होने की प्रायिकता ज्ञात कीजिए।
दो घटनाओं $A$ और $B$ के लिए $P(A) = x$, $P(B) = y,$ $P(A \cap B) = z,$ तब $P(\bar A \cap B)$ का मान है
चार व्यक्तियों के एक लक्ष्य पर ठीक प्रकार से प्रहार करने की प्रायिकताए क्रमश: $\frac{1}{2} \cdot \frac{1}{3}, \frac{1}{4}$ तथा $\frac{1}{8}$ हैं। यदि सभी इस लक्ष्य पर स्वतंत्र रूप से प्रहार करते हैं, तो लक्ष्य पर आघात होने की प्रायिकता है :
माना दो अनभिनत छ: फलकीय पासे $A$ तथा $B$ एक साथ उछाले गये। माना घटना $E_{1}$ पासे $A$ पर चार आना दर्शाती हैं, घटना $E_{2}$ पासे $B$ पर $2$ आना दर्शाती है तथा घटना $E_{3}$ दोनों पासों पर आने वाली संख्याओं का योग विषम दर्शाती है, तो निम्न में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है?
Confusing about what to choose? Our team will schedule a demo shortly.