यदि स्वतंत्र रूप से गिरती वस्तु द्वारा अंतिम सैकण्ड में तय की गयी दूरी का मान प्रथम तीन सैकण्ड में तय की गयी दूरी के बराबर हो तो गति में लगा समय .........सैकण्ड है

  • A

    $6$ 

  • B

    $5$ 

  • C

    $4$ 

  • D

    $3$ 

Similar Questions

एक व्यक्ति एक सीधी सडक पर प्रथम आधी दूरी वेग ${v_1}$ से तय करता है तथा शेष आधी दूरी वेग ${v_2}$ से तय करता है। व्यक्ति का औसत वेग होगा

एक व्यक्ति अपने घर से $2.5$ किमी. दूर स्थित बाजार की ओर सीधी सड़क पर $5$ किमी./घण्टा की चाल से चलता है। बाजार बंद देखकर वह तुरंत मुड़कर वापस घर की ओर $7.5$ किमी./घण्टा की चाल से चलकर घर पहुँचता है। शून्य से $40 $ मिनट के समयांतराल में व्यक्ति की औसत चाल होगी

एक चोर जीप में $9 \,m/s$ की चाल से सीधी सड़क पर भाग रहा है। तथा पुलिस का एक आदमी मोटर साईकिल पर $10 \,m/s $ चाल से उसका पीछा कर रहा है। यदि किसी क्षण मोटर साईकिल जीप से $100 \,m$ दूरी पर हो तो पुलिस द्वारा चोर को पकड़ने में कितना ........  सैकण्ड समय लगेगा

एक बस सीधी रोड पर $10 \,m/s$ के वेग से गति कर रही है। एक स्कूटर चालक बस को $100 \,s$ में पार करना चाहता है। यदि बस स्कूटर चालक से $1 \,km$ की दूरी पर हो तो बस को पकड़ने के लिये स्कूटर चालक का वेग ......... $m/s$ क्या होना चाहिये

एक वस्तु विराम से गति प्रारम्भ करके कुल $15$ सैकण्ड तक नियत त्वरण से गतिशील रहती है। यदि इसके द्वारा प्रथम $5$ सैकण्ड में चली गयी दूरी ${S_1}$, अगले $5$ सैकण्ड में चली गयी दूरी ${S_2}$ तथा अंतिम $5$ सैकण्ड में चली गयी दूरी ${S_3}$ हो तो सही सम्बन्ध होगा