Gujarati
5.Magnetism and Matter
easy

यदि एक दण्ड चुम्बक के केन्द्र में एक छिद्र कर दिया जाये तो इसका चुम्बकीय आघूर्ण

A

बढ़ेगा

B

घटेगा

C

अपरिवर्तित रहेगा

D

उपरोक्त में से कोई  नहीं

Solution

A bar magnet has a pole strength and a length. These two quantities determine what is called magnetic moment of the bar magnet. The magnetic moment is defined as pole strength multiplied by the seperation of the north and south poles of the bar moment. The seperation between the poles can be taken as the length of the bar magnet ( though the seperation of the poles is slightly less than the length). When a hole is cut in the bar magnet, the pole strength does not change, as the number of free poles at the ends do not change. Length does not change. So magnetic properties of the magnet should not change.

Standard 12
Physics

Similar Questions

$(a)$ क्या होता है जबकि एक चुंबक को दो खंडों में विभाजित करते हैं $(i)$ इसकी लंबाई के लंबवत $(ii)$ लंबाई के अनुदिश?

$(b)$ एकसमान चुंबकीय क्षेत्र में रखी गई किसी चुंबकीय सुई पर बल आघूर्ण तो प्रभावी होता है पर इस पर कोई परिणामी बल नहीं लगता। तथापि, एक छड़ चुंबक के पास रखी लोहे की कील पर बल आघूर्ण के साथ-साथ परिणामी बल भी लगता है। क्यों?

$(c)$ क्या प्रत्येक चुंबकीय विन्यास का एक उत्तरी और एक दक्षिणी ध्रुव होना आवश्यक है? एक टोरॉयड के चुंबकीय क्षेत्र के संबंध में इस विषय में अपनी टिप्पणी दीजिए।

$(d)$ दो एक जैसी दिखाई पड़ने वाली छड़ें $A$ एवं $B$ दी गई हैं जिनमें कोई एक निश्चित रूप से चुंबकीय है, यह ज्ञात है (पर, कौन सी यह ज्ञात नहीं है )। आप यह कैसे सुनिश्चित करेंगे कि दोनों छड़ें चुंबकित हैं या केवल एक? और यदि केवल एक छड़ चुंबकित है तो यह कैसे पता लगाएँगे कि वह कौन सी है। [ आपको छड़ों $A$ एवं $B$ के अतिरिक्त अन्य कोई चीज प्रयोग नहीं करनी है। $]$

medium

Start a Free Trial Now

Confusing about what to choose? Our team will schedule a demo shortly.