यदि एक लीप वर्ष को यादृच्छया चुना गया हो तो इसकी क्या प्रायिकता है कि उस वर्ष में $53$ मंगलवार होंगे?

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

In a leap year, there are $366$ days i.e., $52$ weeks and $2$ days.

In $52$ weeks, there are $52$ Tuesdays.

Therefore, the probability that the leap year will contain $53$ Tuesday is equal to the probability that the remaining $2$ days will be Tuesdays.

The remaining $2$ days can be

Monday and Tuesday

Tuesday and Wednesday

Wednesday and Thursday

Thursday and Friday

Friday and Saturday

Saturday and Sunday

Sunday and Monday

Total number of cases $=7$

Favorable cases $=2$

Probability that a leap year will have $53$ Tuesdays $=\frac{2}{7}$

Similar Questions

$6$ लड़के तथा $6$ लड़कियाँ एक पंक्ति में यदृच्छया बैठते हैं। $6$ लड़कियों के एक साथ बैठने की प्रायिकता है

माना द्वि-अंकी संख्याओं (binary numbers) की एक लड़ी बनाने के लिए एक कम्प्यूटर प्रोग्राम केवल अंकों $0$ और $1$ को इस प्रकार जनित (generate) करता है कि सम स्थान पर $0$ के होने की प्रायिकता $\frac{1}{2}$ है तथा विषम स्थान पर 0 के होने की प्रायिकता $\frac{1}{3}$ है। तो  $'10'$  के बाद  $'01'$  के आने की प्रायिकता है

  • [JEE MAIN 2021]

एक फेयर सिक्का $100$ बार उछाला जाता है तो पुच्छ ($tails$) के विषम संख्या में आने की प्रायिकता है

एक थैले में $5$ काली, $4$ सफेद तथा $3$ लाल गेंदें हैं, यदि एक गेंद निकाली जाती है, तो उसके काले या लाल होने की प्रायिकता है

एक डिब्बे में $10$ लाल तथा $15$ हरी गेंदें हैं। यदि एक-एक करके दो गेंदें निकाली जाये तो उनमें से एक के हरी तथा दूसरी के लाल होने की प्रायिकता है