यदि कोई इलेक्ट्रॉन $ 1\, GHz$ ​ की आवृत्ति से दोलन करता है, तब इससे प्राप्त होंगी

  • A

    $ ​X-$ किरणें

  • B

    सूक्ष्म तरंगें

  • C

    अवरक्त किरणें

  • D

    उपरोक्त में से कॉई नहीं

Similar Questions

$3e$ परिमाण एवं $2m$ द्रव्यमान का एक आवेश $\overrightarrow E $ विद्युत क्षेत्र में गतिमान है। आवेश का त्वरण होगा

प्रोटॉन, $\alpha $-कण तथा इलेक्ट्रॉन के लिए $ e/m$ ​ के अनुपात का क्रम है

$\alpha $ -कण तथा प्रोटॉन के विशिष्ट आवेश का अनुपात है

इलेक्ट्रॉन का विशिष्ट आवेश होता है

एक संकीर्ण इलेक्ट्रॉन पुँज वैद्युत क्षेत्र $E = 3 \times {10^4}volt/m$ और उसी स्थान पर आरोपित चुम्बकीय क्षेत्र $B = 2 \times {10^{ - 3}}Weber/{m^2}$ से अविचलित गुजर जाता है। इलेक्ट्रॉन गति, वैद्युत क्षेत्र एवं चुम्बकीय क्षेत्र तीनों परस्पर लम्बवत् हैं। इलेक्ट्रॉनों की चाल का मान है