यदि कोई वस्तु जिसका प्रारम्भिक वेग शून्य है, एकसमान त्वरण $8$ मी/सैकण्ड $ 2$ से गति करती है, तो उसके द्वारा पाँचवें सैकण्ड में तय की गयी दूरी होगी.........मीटर
$36$
$40$
$100$
$0$
एकसमान त्वरण से गतिमान वस्तु की चाल $u$ है। $S$ दूरी तय करने पर यह चाल दोगुनी हो जाती है। यदि यह अतिरिक्त दूरी $S$ तय करे तो इसकी चाल हो जायेगी
एक कण विराम अवस्था से आरम्भ कर $\frac{4}{3}\, ms ^{-2}$ के त्वरण से गतिमान है। विराम अवस्था से तीसरे सैकण्ड में यह कितनी दूरी चलेगा ?