किसी $200 \,m$ ऊँची खड़ी चट्ट|न के किनारे से दो पत्थरों को एक साथ ऊपर की ओर $15\, m\, s ^{-1}$ तथा $30 \,m\, s ^{-1}$ की प्रारंभिक चाल से फेंका जाता है । इसका सत्यापन कीजिए कि नीचे दिखाया गया ग्राफ ( चित्र) पहले पत्थर के सापेक्ष दूसरे पत्थर की आपेक्षिक स्थिति का समय के साथ परिवर्तन को प्रदर्शित करता है । वायु के प्रतिरोध को नगण्य मानिए और यह मानिए कि जमीन से टकराने के बाद् पत्थर ऊपर की ओर उछलते नहीं । मान लिजिए $g=10\, m\, s ^{-2}$ । ग्राफ के रेखीय व वक्रीय भागों के लिए समीकरण लिखिए ।
884-49

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store
For first stone:
Initial velocity, $u_{1}=15 m / s$
Acceleration, $a=- g =-10 m / s ^{2}$
Using the relation, $x_{1}=x_{0}+u_{1} t+\frac{1}{2} a t^{2}$
Where, height of the cliff, $x_{0}=200 m$ $x_{1}=200+15 t-5 t^{2} ... (i)$
When this stone hits the ground, $x_{1}=0$
$\therefore-5 t^{2}+15 t+200=0$
$t^{2}-3 t-40=0$
$t^{2}-8 t+5 t-40=0$
$t(t-8)+5(t-8)=0$
$t=8$ s or $t=-5 s$
since the stone was projected at time $t=0,$ the negative sign before time is meaningless.
$\therefore t=8 s$
For second stone:
Initial velocity, $u_{ II }=30 m / s$
Acceleration, $a=- g =-10 m / s ^{2}$
Using the relation,
$x_{2}=x_{0}+u_{11} t+\frac{1}{2} a t^{2}$
$=200+30 t-5 t^{2}.. .( ii )$
At the moment when this stone hits the ground; $x_{2}=0$
$5 t^{2}+30 t+200=0$
$t^{2}-6 t-40=0$
$t^{2}-10 t+4 t+40=0$
$t(t-10)+4(t-10)=0$
$t(t-10)(t+4)=0$
$t=10 s$ or $t=-4 s$
Here again, the negative sign is meaningless.
$\therefore t=10 s$
Subtracting equations (i) and (ii), we get $x_{2}-x_{1}=\left(200+30 t-5 t^{2}\right)-\left(200+15 t-5 t^{2}\right)$
$x_{2}-x_{1}=15 t ...(iii)$
Equation (iii) represents the linear path of both stones. Due to this linear relation between $\left(x_{2}-x_{1}\right)$ and $t,$ the path remains a straight line till 8 s.
Maximum separation between the two stones is at $t=8 s$
$\left(x_{2}-x_{1}\right)_{\max }=15 \times 8=120 m$
This is in accordance with the given graph.
After $8 s$, only second stone is in motion whose variation with time is given by
the quadratic equation: $x_{2}-x_{1}=200+30 t-5 t^{2}$
Hence, the equation of linear and curved path is given by
$x_{2}-x_{1}=15 t \quad$ (Linear path)
$x_{2}-x_{1}=200+30 t-5 t^{2} \quad$ (Curved path)

Similar Questions

एक कण अचर त्वरण $'a'$ से गति करता है। निम्नलिखित ग्राफ $v^{2}$ तथा $x$ (विस्थापन) के बीच खींचा गया है। कण का त्वरण $......\,$ मी$./$ से.$^{2}$ है।

  • [JEE MAIN 2021]

एकसमान त्वरण से गतिमान वस्तु की चाल $u$ है। $S$ दूरी तय करने पर यह चाल दोगुनी हो जाती है। यदि यह अतिरिक्त दूरी $S$ तय करे तो इसकी चाल हो जायेगी

एक कार एक सीधी सड़क पर एक समान त्वरण से चलती है। यह दो बिन्दुओं $P$ तथा $Q$ से $30$ किमी/घंटा तथा $40$ किमी/घंटा से गुजरती है। $P$ तथा $Q$ कुछ दूरी पर है। तो $P$ तथा $Q$ के मध्य बिन्दु पर कार का वेग है

  • [AIPMT 1988]

एक कण, किसी सरल रेखा में इस प्रकार गति कर रहा है कि उसका वेग $5\,ms ^{-1}$ प्रति मीटर की दर से बढ़ रहा है। जब कण का वेग $20\,ms ^{-1}$ होता है तो उस बिंदू पर कण का त्वरण $..........\,ms ^{-2}$ होगा।

  • [JEE MAIN 2022]

एक कण $A$ विरामावस्था से ${a_1}$ त्वरण से गति प्रारंभ करता है, इसके $2$ सैकण्ड पश्चात् एक अन्य कण $B$ विरामावस्था से ${a_2}$ त्वरण से गति प्रारंभ करता है। यदि $A$ के गति आरंभ से $5$ वें सैकण्ड में दोनों समान दूरी तय करते हों, तो ${a_1}:{a_2}$ का मान होगा

  • [AIIMS 2001]