कोई तीन पहिये वाला स्कूटर अपनी विरामावस्था से गति प्रारंभ करता है । फिर $10\, s$ तक किसी सीधी सड़क पर $1\, m s ^{-2}$ के एकसमान त्वरण से चलता है । इसके बाद वह एकसमान वेग से चलता है । स्कूटर द्वारा $n$ वें सेकंड $( n =1.2 .3........)$ में तय की गई दूरी को $n$ के सापेक्ष आलेखित कीजिए । आप क्या आशा करते हैं कि त्वरित गति के दौरान यह ग्राफ कोई सरल रेखा या कोई परवलय होगा ?

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store
Straight line
Distance covered by a body in $n^{\text {th }}$ second is given by the relation $D_{n}=u+\frac{a}{2}(2 n-1)\ldots(i)$
Where,
$u=$ Initial velocity
$a=$ Acceleration
$n=$ Time $=1,2,3, \ldots \ldots, n$
In the given case, $u=0$ and $a=1 m / s ^{2}$
$\therefore D_{n}=\frac{1}{2}(2 n-1)\dots (ii)$
This relation shows that
$D_{n} \propto n \ldots (iii)$
Now, substituting different values of $n$ in equation (iii), we get the following table
$n$ $1$ $2$ $3$ $4$ $5$ $6$ $7$ $8$ $9$ $10$
$D_n$ $0.5$ $1.5$ $2.5$ $3.5$ $4.5$ $5.5$ $6.5$ $7.5$ $8.5$ $9.5$
The plot between $n$ and $D_{n}$ will be a straight line as shown
since the given three-wheeler acquires uniform velocity after 10 s, the line will be parallel to the time-axis after $n=10 s$
884-s46

Similar Questions

एक कार एक सीधी सड़क पर एक समान त्वरण से चलती है। यह दो बिन्दुओं $P$ तथा $Q$ से $30$ किमी/घंटा तथा $40$ किमी/घंटा से गुजरती है। $P$ तथा $Q$ कुछ दूरी पर है। तो $P$ तथा $Q$ के मध्य बिन्दु पर कार का वेग है

  • [AIPMT 1988]

एक कण स्थिर अवस्था से $20$ सैकण्ड तक नियत त्वरण से गति करता है। यदि प्रथम $10$ सैकण्ड में कण द्वारा चली गई दूरी ${S_1}$ तथा अगले $10$ सैकण्ड में चली गई दूरी ${S_2}$ हो, तो

$20m/\sec $ के एकसमान वेग से गतिमान एक कार ब्रेक लगाने पर $10$ मीटर दूरी चलकर विराम में आ जाती है। त्वरण है.........$m/{\sec ^2}$

निम्न में से कौनसा ग्राफ एकसमान त्वरण को व्यक्त करता है

एक वस्तु एक समान त्वरण से प्रथम $5$ सैकण्डों में $40$ मी तथा अगले $5$ सैकण्ड में $65$ मी चलती है। वस्तु का प्रारंभिक वेग ..........$m/s$ होगा