यदि बल $(\mathrm{F})$, वेग $(\mathrm{V})$ तथा समय $(\mathrm{T})$ को मूलभूत भौतिक राशियाँ मान लिया जाये, तो घनत्व का विमीय सूत्र होगा:
$FV ^{-2} T ^2$
$FV ^{-4} T ^2$
$FV ^4 T ^{-6}$
$F ^2 V ^{-2} T ^6$
निम्न में से कौनसी भौतिक राशियों का युग्म समान विमायें रखता है
यदि $\mathrm{R}, \mathrm{X}_{\mathrm{L}}$. तथा $\mathrm{X}_{\mathrm{C}}$ क्रमशः प्रतिरोध, प्रेरकीय प्रतिघात एवं धारतीय प्रतिघात को निरूपित करते है तो निम्न में से कौनसा विमाहीन है?
प्रतिरोध $R$ और समय $T$ के पदों में, चुम्बकशीलता $\mu$ एवं विद्युतशीलता $\varepsilon$ के अनुपात $\frac{\mu}{\varepsilon}$ की विमा है
विमीय सिद्धान्त के अनुसार निम्न में से कौनसा समीकरण सही है
यदि प्रकाश वेग $(c)$, सार्वत्रिक गुरुत्वाकर्षण नियतांक $[G]$, प्लांक नियतांक $[h]$ को मूल मात्रकों की तरह प्रयुक्त किया जाये तब इस नयी पद्धति में समय की विमा होगी