यदि $E , L , M$ तथा $G$ क्रमशः ऊर्जा, कोणीय संवेग, द्रव्यमान तथा गुरूत्वाकर्षण नियतांक को प्रदर्शित करते हों, तो सूत्र $P = EL ^{2} M ^{-5} G ^{-2}$ में $P$ की विमा होगी।
$\left[{M}^{0} {L}^{1} {T}^{0}\right]$
$\left[{M}^{-1} {L}^{-1} {T}^{2}\right]$
$\left[{M}^{1} {L}^{1} {T}^{-2}\right]$
$\left[{M}^{0} {L}^{0} {T}^{0}\right]$
$\frac{1}{{\sqrt {{\varepsilon _0}{\mu _0}} }}$की विमा निम्न में से बराबर है
$\left(\frac{ B ^2}{\mu_0}\right)$ की विमायें होगी :
(यदि $\mu_0$ : मुक्त आकाश की चुम्बकशीलता, एवं $B$ : चुम्बकीय क्षेत्र)
यदि $v$ चाल, $r = $ त्रिज्या तथा $g$ गुरुत्वीय त्वरण हो तो विमाहीन राशि होगी
प्रतिरोधकता की विमा
कोणीय आवेग का विमीय सूत्र है :