- Home
- Standard 11
- Mathematics
10-1.Circle and System of Circles
hard
यदि वृत्तों ${x^2} + {y^2} + 2ax + cy + a = 0$ और ${x^2} + {y^2} - 3ax + dy - 1 = 0$ दो भिन्न बिन्दुओं $P$ व $Q$ पर प्रतिच्छेद करते हैं, तब रेखा $5x + by - a = 0$ $P$ व $Q$ से गुजरेगी
A
$a$ के अनन्त मानों के लिये
B
$a$ के ठीक दो मानों के लिये
C
$a$ के ठीक एक मान के लिये
D
$a$ के कोई मान के लिये नहीं
(AIEEE-2005)
Solution
(d) रेखा $PQ$ (अर्थात उभयनिष्ठ जीवा) का समीकरण है,
$5ax + (c – d)y + a + 1 = 0$…..(i)
साथ ही, रेखा $PQ$ का दिया गया समीकरण है,
$5x + by – a = 0$…..(ii)
$\therefore $ $\frac{{5a}}{5} = \frac{{c – d}}{b} = \frac{{a + 1}}{{ – a}};$ $\frac{{a + 1}}{{ – a}} = a$
${a^2} + a + 1 = 0$
अत: $a$ का कोई भी वास्तविक मान विद्यमान नही है, $(D<0).$
Standard 11
Mathematics