यदि किसी तनी हुयी डोरी की लम्बाई $40\%$ कम कर दी जाये तथा तनाव $44\%$ बढ़ा दिया जाये तो अंतिम तथा प्रारम्भिक मूल आवृत्तियों का अनुपात है

  • A

    $2:1$

  • B

    $3:2$

  • C

    $3:4$

  • D

    $1:3$

Similar Questions

यदि किसी तनी हुयी डोरी की आवृत्ति $n$ एवं इसके विभिन्न खण्डों की आवृत्तियाँ ${n_1},{n_2},{n_3}.........$ है तो क्या सही है

रैखिक द्रव्यमान घनत्व $0.04\, kgm ^{-1}$ वाली एक डोरी पर एक तरंग का समीकरण दिया जाता है।

$y=0.02( m ) \sin \left[2 \pi\left(\frac{t}{0.04( s )}-\frac{x}{0.05(m)}\right)\right]$ से डोरी में तनाव ....... $N$ है

  • [AIEEE 2010]

$90 \mathrm{~cm}$ लम्बा एक गिटार का तार $120 \mathrm{~Hz}$ की मूलभूत आवृत्ति के साथ दोलन करता है। $180 \mathrm{~Hz}$ मूलभूत आवृत्ति को उत्पन्न करने के लिए तार की लम्बाई_______$\mathrm{cm}$ होगी। $...........cm$.

  • [JEE MAIN 2023]

स्टील के दो एकसमान तार $A$ तथा $B$ को समान तनाव पर कम्पित किया जाता है। यदि $A$ का प्रथम अधिस्वरक, $B$ के द्वितीय अधिस्वरक के बराबर हो तथा यदि $A$ की त्रिज्या $B$ की दो गुनी हो तो तारों की लम्बाईयों का अनुपात होगा

किसी डोरी में उत्पन्न दोलनों को दो गुना करने के लिए इसके तनाव को करना चाहिए

  • [AIIMS 1999]