- Home
- Standard 12
- Physics
11.Dual Nature of Radiation and matter
medium
$50 cm$ दूर रखे किसी बिन्दु स्त्रोत के द्वारा एक सीजियम सेल को प्रदीप्त किया जाता है। इस सेल के सिरों पर $60 V$ का विभवान्तर है। जब वही प्रकाश स्रोत $1m$ दूर रखा जाये तो सेल से उत्सर्जित फोटो इलेक्ट्रॉन
A
संख्या में एक चौथाई होंगे
B
संख्या में आधे होंगें
C
प्रत्येक का संवेग पूर्व का एक-चौथाई होगा
D
प्रत्येक का संवेग पूर्व का एक-चौथाई होगा
Solution
प्रकाश इलेक्ट्रॉनों की संख्या
$(N)$ $\propto$ तीव्रता $ \propto \frac{1}{{{d^2}}}$
$\Rightarrow \frac{{{N_1}}}{{{N_2}}} = {\left( {\frac{{{d_2}}}{{{d_1}}}} \right)^2}$
$ \Rightarrow \frac{{{N_1}}}{{{N_2}}} = {\left( {\frac{{100}}{{50}}} \right)^2} = \frac{4}{1}$
$\Rightarrow {N_2} = \frac{{{N_1}}}{4}$
Standard 12
Physics
Similar Questions
medium