यदि एक घटना के प्रतिकूल संयोगानुपात $2 : 3$ हो, तो उसके घटने की प्रायिकता है
$\frac{1}{5}$
$\frac{2}{5}$
$\frac{3}{5}$
$1$
(c) अभीष्ट प्रायिकता $ = \frac{3}{5}.$
तीन परस्पर अपवर्जी घटनाओं की प्रायिकताएँ $\frac{2}{3} , \frac{1}{4}$ तथा $\frac{1}{6}$ हैं यह कथन है
एक इलेक्ट्रॉनिक एसेंबली के दो सहायक निकाय $A$ और $B$ हैं। पूर्ववर्ती निरीक्षण द्वारा निम्न प्रायिकताएँ ज्ञात है :
$P ( A$ के असफल होने की $)=0.2$
$P ( B$ के अकेले असफल होने की $)=0.15$
$P ( A$ और $B$ के असफल होने की $)=0.15$
तो, निम्न प्रायिकताएँ ज्ञात कीजिए :
$P ( A$ के अकेले असफल होने की $)$
माना $A$ तथा $B$ दो घटनायें इस प्रकार हैं कि दोनों में से मात्र एक के होने की प्रायिकता $\frac{2}{5}$ है तथा $A$ या $B$ के होने की प्रायिकता $\frac{1}{2}$ है, तो दोनों के एक साथ होने की प्रायिकता है :-
घटनाओं $A$ व $B$ में से कम से कम एक के घटने की प्रायिकता $0.6$ है। यदि $A$ व $B$ एक साथ घटित होती हैं जिसकी प्रायिकता $0.3$ हैं, तो $P(A') + P(B')$ का मान है
$P ( A )=\frac{3}{5}$ और $P ( B )=\frac{1}{5},$ दिया गया है। यदि $A$ और $B$ परस्पर अपवर्जी घटनाएँ हैं, तो $P ( A$ या $B$ ), ज्ञात कीजिए।
Confusing about what to choose? Our team will schedule a demo shortly.