यदि समीकरण निकाय
$x+y+z=6$
$2 x+5 y+\alpha z=\beta$
$x+2 y+3 z=14$
के अनन्त हल है. तो $\alpha+\beta$ बराबर है
$8$
$36$
$44$
$48$
यदि $2x + 3y + 4z = 9$,$4x + 9y + 3z = 10,$ $5x + 10y + 5z = 11$, तो $x$ का मान है
निम्न रेखीय समीकरण का विचार कीजिए :
$-x+y+2 z=0$
$3 x-a y+5 z=1$
$2 x-2 y-a z=7$
माना $a \in R$ के सभी मानों, जिनके लिए यह निकाय असंगत है, का समुच्चय $S_{1}$ है तथा $a \in R$ के सभी मानों, जिनके लिए इस निकाय के अनंत हल है, का समुच्चय $S _{2}$ है। यदि $S _{1}$ तथा $S _{2}$ में अवयवों की संख्या क्रमशः $n \left( S _{1}\right)$ तथा $n \left( S _{2}\right)$ है, तब
यदि समीकरण निकाय $3x - 2y + z = 0$, $\lambda x - 14y + 15z = 0$, $x + 2y + 3z = 0$ अशून्य हल रखता है, तब $\lambda = $
यदि रेखीय समीकरण निकाय
$2 x + y - z =7$
$x -3 y +2 z =1$
$x +4 y +\delta z = k$ है, जहाँ $\delta, k \in R$ के अनंत हल है, तो $\delta+ k$ बराबर है :
रैखिक समीकरण निकाय
$2 x-y+3 z=5$
$3 x+2 y-z=7$
$4 x+5 y+\alpha z=\beta$
के लिए निम्न में से कौन सा सही नहीं है ?