यदि किसी सोनोमीटर-तार का तनाव चार गुना कर दिया जाये तो तार की मूल आवृत्ति .... $times $ गुणक से बढ़ जाएगी
$2$
$4$
$0.5$
उपरोक्त में से कोई नही
$n \propto \sqrt T $
एक ही पदार्थ के एकसमान लंबाई परंतु भिन्न त्रिज्या $r$ तथा $2 r$ के दो तारों को जोड़कर, $2 L$ लम्बाई का एक तार बनाया जाता है। यह इस प्रकार कम्पित होता है कि दोनों तारों का जोड़ एक निस्पंद बने। यदि तार $A$ में प्रस्पंदों की संख्या $p$ है और $B$ में $q$ है, तब अनुपात $p : q$ है।
$0.5 m$ लम्बी एवं $2 × 10{^{-4}}\,kg$ द्रव्यमान की डोरी पर जब $20 N$ का तनाव आरोपित करते हैं तो उत्पन्न द्वितीय संनादी की आवृत्ति …. $Hz$ होगी
दो तार एक सोनोमीटर में कसे हैं। इनके तनाव $8 : 1$ के अनुपात में हैं। इनकी लम्बाइयाँ $36 : 35$ के अनुपात में हैं। व्यास $ 4 : 1$ के अनुपात में हैं। पदार्थो के घनत्व $1 : 2$ के अनुपात में है। यदि इस व्यवस्था में निम्न आवृत्ति $360 Hz$ हो तो विस्पन्द आवृत्ति क्या होगी जब दोनों तार एकसाथ ध्वनित किये जाते हैं
एक डोरी दो स्थिर बिन्दुओं के बीच खिची है । इन बिन्दुओं के बीच की दूरी $75.0 \,cm$ है। इस डोरी की दो अनुनाद आवृत्तियाँ $420\, Hz$ तथा $315\, Hz$ है। इन दोनो के बीच में कोई अन्य अनुनाद आवृत्ति नहीं है, तो इस डोरी के लिए न्यूनतम अनुनाद आवृत्ति है
दो पूर्णत: एकसमान तार स्वरैक्य में हैं। यदि एक तार में तनाव $ 1\%$ से बढ़ाकर दोनों तारों को एकसाथ बजाने पर $2 \,sec$ में $3$ विस्पंद सुनाई देते है। प्रत्येक तार की प्रारम्भिक आवृत्ति …. ${\sec ^{ – 1}}$ होगी
Confusing about what to choose? Our team will schedule a demo shortly.