दो पूर्णत: एकसमान तार स्वरैक्य में हैं। यदि एक तार में तनाव $ 1\%$ से बढ़ाकर दोनों तारों को एकसाथ बजाने पर $2 \,sec$ में $3$ विस्पंद सुनाई देते है। प्रत्येक तार की प्रारम्भिक आवृत्ति  .... ${\sec ^{ - 1}}$ होगी

  • A

    $220$

  • B

    $320$

  • C

    $150$

  • D

    $300$

Similar Questions

एक सोनोमीटर प्रयोग में जब डोरी से $180 \mathrm{~g}$ का

एक द्रव्यमान बाँधा गया है, यह $30 \mathrm{~Hz}$ की मूल

आवृत्ति से कम्पन्न करती है। द्रव्यमान $m$ को जोड़ने

डोरी $50 \mathrm{~Hz}$ मूलभूत आवृति से कम्पन्न करती है। $\mathrm{m}$ का मान____________$\mathrm{g}$ है।

  • [JEE MAIN 2023]

एक तनी हुई डोरी के तनाव में $69\%$ की वृद्धि कर दी जाती है। कम्पन की आवृत्ति नियत बनाये रखने के लिए इसकी लम्बाई में कितने प्रतिशत $(\%)$ .... वृद्धि करनी चाहिए

दो तार स्वरैक्य में हैं। इनमें से एक तार का तनाव $2 \%$ बढ़ाने पर प्रति सैकण्ड $5$ विस्पंद उत्पन्न होते हैं। प्रत्येक तार की मूल आवृत्ति .... $Hz$ है

दो दृढ़ आधारों के बीच तनित किसी एक रस्सी के कम्पनों की मूल आवृत्ति (fundamental frequency) $50 \mathrm{~Hz}$ है। रस्सी का द्रव्यमान $18 \mathrm{~g}$ एवं इसका रेखीय द्रव्यमान घनत्व $20 \mathrm{~g} / \mathrm{m}$ है। रस्सी में उत्पन्न अनुप्रस्थ तरंग की चाल_________________$\mathrm{ms}^{-1}$ है।

  • [JEE MAIN 2023]

एक तनी हुई डोरी के कम्पनों का परीक्षण करने वाला उपकरण है