एक शहर में न तो दो व्यक्ति एकसमान दाँतों का समूह रखते हैं और न ही कोई व्यक्ति ऐसा है जिसके दाँत न हों। साथ ही किसी व्यक्ति के $32$ से ज्यादा दाँत नहीं हैं। यदि हम दाँतों के आकार तथा आकृति की उपेक्षा कर दें तथा दाँतों की केवल स्थिति पर ध्यान दें, तब शहर की अधिकतम जनसंख्या है

  • A

    ${2^{32}}$

  • B

    ${(32)^2} - 1$

  • C

    ${2^{32}} - 1$

  • D

    ${2^{32 - 1}}$

Similar Questions

$52$ पत्तों की एक गड्डी में से $5$ पत्तों के संचय की संख्या निर्धारित कीजिए, यदि $5$ पत्तों के प्रत्येक चयन (संचय) में तथ्यतः एक बादशाह है

यदि $^n{P_r} = 840,{\,^n}{C_r} = 35,$ तब $n$ का मान है

यदि $n$ सम हो और $^n{C_r}$ का मान महत्तम हो, तो $r = $

नगर निगम के $12$ सदस्यों में से एक या अधिक सदस्यों की एक समिति कितने प्रकार से बनायी जा सकती है

यदि $^n{C_{12}} = {\,^n}{C_6}$, तब $^n{C_2} = $