इलेक्ट्रॉन व $\alpha $ कण को विराम से $100 V$ विभवान्तर द्वारा त्वरित करने पर उनके संवेगों का अनुपात होगा
$1$
$\sqrt {\frac{{2{m_e}}}{{{m_\alpha }}}} $
$\sqrt {\frac{{{m_e}}}{{{m_\alpha }}}} $
$\sqrt {\frac{{{m_e}}}{{2{m_\alpha }}}} $
एक इलेक्ट्रॉन $200$ वोल्ट विभवान्तर से त्वरित होता है। यदि इलेक्ट्रॉन के लिए $\frac{e}{m} = 1.6 \times {10^{11}}$ $C/kg$ हो तो इलेक्ट्रॉन द्वारा प्राप्त वेग होगा
इलेक्ट्रॉन का द्रव्यमान निम्न में से किस कारण से बदलता है
$‘e’$ कूलॉम आवेश का एक इलेक्ट्रॉन $V$ वोल्ट विभवान्तर से त्वरित होता है तो इसकी ऊर्जा जूल में होगी
यदि कोई इलेक्ट्रॉन $ 1\, GHz$ की आवृत्ति से दोलन करता है, तब इससे प्राप्त होंगी
कैथोड किरणें होती हैं