एक रेडियोएक्टिव क्षय श्रृंखला (decay chain) में ${ }_{90}^{232} Th$ नाभिक, ${ }_{82}^{212} Pb$ नाभिक में क्षयित होता है। इस क्षय प्रक्रम (process) में उत्सर्जित हुए (emitted) $\alpha$ और $\beta^{-}$कणों की संख्या क्रमशः $N_\alpha$ और $N_\beta$ हैं। निम्नलिखित कथनों में से कौन सा (से) सही है (हैं)?

$(A)$ $N _\alpha=5$  $(B)$ $N _\alpha=6$  $(C)$ $N _\beta=2$  $(D)$ $N _\beta=4$

  • [IIT 2018]
  • A

    $A,B$

  • B

    $A,C$

  • C

    $A,D$

  • D

    $A,B,C$

Similar Questions

कॉलम-$I$ में दी गयी नाभिकीय प्रक्रियाओं का कॉलम-$II$ में दिये गये विकल्प/विकल्पों से उचित मिलान कीजिए।

कॉलम $I$ कॉलम $II$
$(A.)$ नाभिकीय संलयन $(P.)$ ऊप्मीय न्यूट्रॉनों का ${ }_{92}^{235} U$ द्वारा अवशोपण
$(B.)$नाभिकीय संयंत्र में विखण्डन $(Q.)$ ${ }_{27}^{60} Co$ नाभिक
$(C.)$ $\beta$-क्षय $(R.)$ तारों में हाइड्रोजन का हीलियम में परिवर्तन द्वारा ऊर्जा उत्पादन
$(D.)$ $\gamma$-किरण उत्सर्जन $(S.)$ भारी जल
  $(T.)$ न्यूट्रिनों उत्सर्जन

  • [IIT 2015]

रेडियो सक्रियता की $S.I.$ इकाई है

एक रेडियो एक्टिव नाभिक का क्षय दो विभिन्न प्रक्रम में होता है। प्रथम प्रक्रम की अर्द्ध आयु $5$ मिनट तथा दूसरे प्रक्रम की अर्द्धआयु $30$ से. है। नाभिक की प्रभावी अर्द्धआयु की गणना $\frac{\alpha}{11}$ से. की गयी है। $\alpha$ का मान______________  है।

  • [JEE MAIN 2023]

यदि रेडियम का रेडियोसक्रिय नियतांक $1.07 \times {10^{ - 4}}$ प्रतिवर्ष है तो इसका अर्द्ध-आयुकाल लगभग ......... वर्ष होगा

  • [AIIMS 1998]

वह कण जिसकी घूर्णन संख्या $(Integral\, spin)$ आधी $(1/2)$ है