रेडियोसक्रिय अभिक्रिया $_{92}{X^{232}}{ \to _{82}}{Y^{204}}$ में उत्सर्जित $\alpha  - $ कणों की संख्या है

  • A

    $7$

  • B

    $6$

  • C

    $5$

  • D

    $4$

Similar Questions

एक रेडियोधर्मी पदार्थ उत्सर्जित करता है

किसी रेडियोएक्टिव नाभिक की अर्द्धायु $5$ वर्ष है। वास्तविक नमूने का वह भाग जो $15$ वर्षो में क्षय हो जाएगा, वह है:

  • [JEE MAIN 2023]

एक रेडियोएक्टिव नमूने की अर्द्ध-आयु $1$ माह है जिस पर लेबल लगा है ‘‘सक्रियता $=1$ को $2$ माइक्रोक्यूरी’' दो माह पहेले इसकी सक्रियता ........... माइक्रोक्यूरी होगी

  • [AIPMT 1988]

एक रेडियो समस्थानिक का क्षय-नियतांक $\lambda$ है। यदि इसकी समय $t_{1}$ और $t_{2}$ पर सक्रियता क्रमश : $A_{1}$ और $A_{2}$ हो तो $\left(t_{1}-t_{2}\right)$ समयावधि में क्षयित नाभिकों की संख्या होगी

  • [AIPMT 2010]

$8.0 mCi$ सक्रियता का रेडियोऐक्टिव स्तोत प्राप्त करने के लिए ${ }_{27}^{60} Co$ की कितनी मात्रा की आवश्यकता होगी? ${ }_{27}^{60} Co$ की अर्धायु $5.3$ वर्ष है।