केशनली में पानी की वक्र सतह के नीचे दाब होगा

  • A

    वायुमण्डलीय दाब के बराबर

  • B

    ऊपर की ओर के दाब के बराबर

  • C

    ऊपर की ओर के दाब से अधिक

  • D

    ऊपर की ओर के दाब से कम

Similar Questions

साबुन के बुलबुले का आकार गोलीय होता है, तो निम्नलिखित में से कौनसा कथन असत्य है

पानी की एक गोलीय बूँद की त्रिज्या $1 \,mm$ है। यदि पानी का पृष्ठ तनाव $70 \times {10^{ - 3}}\,N/m$  हो, तो बूँद के बाहर एवं अन्दर के दाबों में अन्तर ...... $N/{m^{ - 2}}$ है

  • [AIIMS 2001]

साबुन के दो बुलबुलों के अन्दर दाब क्रमश: $1.01$ तथा $1.02$ वायुमण्डल है, इन बुलबुलों के आयतन का अनुपात है

  • [JEE MAIN 2020]

$5.0$ मिलीमीटर तथा $8.0$ मिलीमीटर व्यास की दो संकीर्ण नलिकाएँ आपस में जोड कर $U-$नलिका की नलिका बनाई जाती है, जिसके दोनों सिरे खुले हैं। यदि $U-$नलिका में पानी हो, तो नलिका के दोनों भुजाओं के तल में क्या अन्तर होगा ? ($mm$ में)

[पानी का पष्ठ तनाव $T =7.3 \times 10^{-2} \,Nm ^{-1}$, स्पर्श कोण $=0, g =10 \,ms ^{-2}$ तथा पानी का घनत्व $=1.0 \times 10^{3} \,kg m ^{-3}$ लीजिये]

  • [JEE MAIN 2021]

निम्न चित्र में केशनली, जिसमें टोंटियाँ $S,\,{S_1},\,{S_2}$ व ${S_3}$ लगी हैं, द्वारा बनाये गये साबुन के बुलबुले $A,\,B$ व $C$ प्रदर्शित हैं। टोंटी $S$ बन्द है जबकि ${S_1},\,{S_2}$ व ${S_3}$ खुली हुर्इ हैं, तब