$5.0$ मिलीमीटर तथा $8.0$ मिलीमीटर व्यास की दो संकीर्ण नलिकाएँ आपस में जोड कर $U-$नलिका की नलिका बनाई जाती है, जिसके दोनों सिरे खुले हैं। यदि $U-$नलिका में पानी हो, तो नलिका के दोनों भुजाओं के तल में क्या अन्तर होगा ? ($mm$ में)
[पानी का पष्ठ तनाव $T =7.3 \times 10^{-2} \,Nm ^{-1}$, स्पर्श कोण $=0, g =10 \,ms ^{-2}$ तथा पानी का घनत्व $=1.0 \times 10^{3} \,kg m ^{-3}$ लीजिये]
$3.62$
$2.19$
$5.34$
$4.97$
पानी की एक गोलीय बूँद की त्रिज्या $1 \,mm$ है। यदि पानी का पृष्ठ तनाव $70 \times {10^{ - 3}}\,N/m$ हो, तो बूँद के बाहर एवं अन्दर के दाबों में अन्तर ...... $N/{m^{ - 2}}$ है
यदि एक साबुन के बुलबुले की त्रिज्या, दूसरे अन्य साबुन के बुलबुले की त्रिज्या की चार गुनी हो तो उनके दाबों का अनुपात होगा
केशनली में पानी की वक्र सतह के नीचे दाब होगा
$0.075 \mathrm{Nm}^{-1}$ पृष्ठ तनाव एवं $1000 \mathrm{~kg} \mathrm{~m}^{-3}$ घनत्व वाले किसी द्रव में मुक्त तल से $10 \mathrm{~cm}$ की गहराई पर एक $1.0 \mathrm{~mm}$ त्रिज्या वाला एक बुलबुला है। जिस मान से बुलबुले के अंदर का दाब, वातावरणीय दाब से ज्यादा है, वह मान____________$\mathrm{Pa}$ है। $\left(\mathrm{g}=10 \mathrm{~ms}^{-2}\right)$
साबुन के दो बुलबुले जिनकी त्रिज्यायें असमान हैं, एक दूसरे के सम्पर्क में संचारी स्थिति में हैं, तो