$17$ खिलाड़ियों में से, जिनमें केवल $5$ खिलाड़ी गेंदबाज़ी कर सकते हैं, एक क्रिकेट टीम के $11$ खिलाड़ियों का चयन कितने प्रकार से किया जा सकता है, यदि प्रत्येक टीम में तथ्यत: $4$ गेंदबाज़ हैं ?

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

Out of $17$ players, $5$ players are bowlers.

A cricket team of $11$ players is to be selected in such a way that there are exactly $4$ bowlers.

$4$ bowlers can be selected in $^{5} C_{4}$ ways and the remaining $7$ players can be selected out of the $12$ players in $^{12} C_{7}$ ways.

Thus, by multiplication principle, required number of ways of selecting cricket team

$=\,^{5} C_{4} \times \,^{12} C_{7}=\frac{5 !}{4 ! 1 !} \times \frac{12 !}{7 ! 5 !}=5 \times \frac{12 \times 11 \times 10 \times 9 \times 8}{5 \times 4 \times 3 \times 2 \times 1}=3960$

Similar Questions

यदि सभी छः अंकों की संख्या $\mathrm{x}_1 \mathrm{x}_2 \mathrm{x}_3 \mathrm{x}_4 \mathrm{x}_5 \mathrm{x}_6$ के साथ $0<\mathrm{x}_1 < \mathrm{x}_2 < \mathrm{x}_3 < \mathrm{x}_4 < \mathrm{x}_5 < \mathrm{x}_6$ को बढ़ते क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो $72$ वीं संख्या में अंकों का योगफल है______________. 

  • [JEE MAIN 2023]

शब्द ‘$MATHEMATICS$’ के चार अक्षरों को लेकर बनाये गये अक्षरों की संख्या होगी

एक प्रश्नपत्र में $3$ खण्ड हैं तथा प्रत्येक खण्ड में $5$ प्रश्न हैं। एक परीक्षार्थी को प्रत्येक खण्ड में से कम से कम एक प्रश्न चुनकर कुल $5$ प्रश्नों के उत्तर देने हैं, तो परीक्षार्थी द्वारा इन प्रश्नों को चुनने के तरीकों की संख्या है-

  • [JEE MAIN 2020]

केवल अंको $1,2,3$ तथा $4$ के प्रयोग से बनने वाले सात अंकों के धनात्मक पूर्णांकों, जिनके अंको का योग $12$ है, की संख्या है_______

  • [JEE MAIN 2023]

यदि  $^n{P_3}{ + ^n}{C_{n - 2}} = 14n$, तो $n = $