मिलिकन तेल बूँद प्रयोग में, $2.0 \times 10^{-5} \;m$ त्रिज्या तथा $1.2 \times 10^{3} \;kg m ^{-3} .$ घनत्व की किसी बूँद की सीमांत चाल क्या है ? प्रयोग के ताप पर वायु की श्यानता $1.8 \times 10^{-5}\; Pa\; s$ लीजिए । इस चाल पर बूँद पर श्यान बल कितना है ? (वायु के कारण बूँद पर उत्प्लावन बल की उपेक्षा कीजिए)

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

Terminal speed $=5.8 cm / s ;$ Viscous force $=3.9 \times 10^{-10} N$

Radius of the given uncharged drop, $r=2.0 \times 10^{-5} m$

Density of the uncharged drop, $\rho=1.2 \times 10^{3} kg m ^{-3}$

Viscosity of air, $\eta=1.8 \times 10^{-5} Pa s$

Density of air $\left(\rho_{o}\right)$ can be taken as zero in order to neglect buoyancy of air.

Acceleration due to gravity, $g=9.8 m / s ^{2}$

Terminal velocity ( $v$ ) is given by the relation

$v=\frac{2 r^{2} \times\left(\rho-\rho_{0}\right) g }{9 \eta}$

$=\frac{2 \times\left(2.0 \times 10^{-5}\right)^{2}\left(1.2 \times 10^{3}-0\right) \times 9.8}{9 \times 1.8 \times 10^{-3}}$

$=5.807 \times 10^{-2} m s ^{-1}$

$=5.8 cms ^{-1}$

Hence, the terminal speed of the drop is $5.8 cm s ^{-1}$ The viscous force on the drop is given by:

$F=6 \pi \eta r v$

$\therefore F=6 \times 3.14 \times 1.8 \times 10^{-5} \times 2.0 \times 10^{-5} \times 5.8 \times 10^{-2}$

$=3.9 \times 10^{-10} N$

Hence, the viscous force on the drop is $3.9 \times 10^{-10} \,N$

Similar Questions

एक गेंद जिसकी त्रिज्या $r$  व घनत्व है, गुरुत्व के अधीन मुक्त रूप से गिर रही है। $h $ ऊँचाई से गिरने के पश्चात् वह जल में प्रवेश करती है। जल में प्रवेश करने के पश्चात् भी उसकी चाल नियत बनी रहती है। जल की श्यानता हो, तो h का मान होगा

स्टोक्स नियम प्रमाणित करने के लिए एक परीक्षण में एक छोटी गोली जिसकी त्रिज्या $r$ एवं घनत्व $\rho$ है, एक पानी से भरी टंकी की सतह से $h$ ऊँचाई से गुरूत्वीय क्षेत्र के अन्तर्गत गिरायी जाती है। यदि गोली का पानी में घुसने से तुरंत पहले पानी के अंदर सीमान्त वेग पानी में वेग के बराबर हो तो $h , r$ पर इस प्रकार समानुपाती है : (वायु की श्यानता गुणांक लें)

  • [JEE MAIN 2020]

त्रिज्या $'r'$ का कोई लघु गोला विरामावस्था से किसी श्यान द्रव में गिरता है । श्यान बल के कारण इसमें ऊष्मा उत्पन्न होती है गोले के अंतिम (टर्मिनल) वेग पर उत्पन्न ऊष्मा की दर निम्नलिखित में से किसके अनुक्रमानुपाती होती है ?

  • [NEET 2018]

किसी टैंक में भरे हुए द्रव में गिरती हुई $r$  त्रिज्या की एक धात्विक गेंद का उस क्षण वेग क्या होगा, जब इसका त्वरण मुक्त रूप से गिरती हुई वस्तु के त्वरण का आधा है (धातु तथा द्रव के घनत्व क्रमश: तथा हैं तथा द्रव की श्यानता है)

$'r'$  त्रिज्या की गोलाकार गेंद, ''' श्यानता वाले द्रव में $ 'v'$  वेग से गिर रही है। गेंद पर कार्यरत मंदक श्यान बल

  • [AIEEE 2004]